कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि एनडीए सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद वहां हालात बेहतर हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में शांति और खुशहाली है और लोकतंत्र मजबूत हुआ है। सलमान खुर्शीद इन दिनों एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारत का पक्ष रखने के लिए वे कई देशों के दौरे पर हैं। जकार्ता में लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण कश्मीर में अलगाव की भावना पनप रही थी, जिससे यह लगता था कि वह भारत से अलग है।
उन्होंने बताया कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद इस सोच का अंत हुआ है और अब कश्मीर भारत के अन्य हिस्सों की तरह ही प्रगति की राह पर है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसके बाद हुए चुनावों में लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत हुई। खुर्शीद ने यह भी कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में विकास तेज़ी से हो रहा है। हालांकि, कुछ ताकतें इसे फिर से पुराने दौर में ले जाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें-
संयुक्त राष्ट्र से दो भारतीय सैनिकों को मिला सर्वोच्च सम्मान
खुर्शीद ने कहा, “कोई देश अपना हिस्सा नहीं छोड़ता। कोई परिवार अपना हिस्सा अलग नहीं करता। कश्मीर हमारा हिस्सा है। हम इसे अलग नहीं होने देंगे। हमने ऑपरेशन सिंदूर किया। इसका मकसद पाकिस्तान को बताना था कि तुम ऐसा नहीं कर सकते। कोशिश मत करो। मुझे लगता है हमने ये बात पाकिस्तान को समझा दी।” उन्होंने पाकिस्तान को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि भारत ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस, जेडीयू सहित कई दलों के नेता शामिल हैं और ये इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर की यात्रा पर हैं।
यह भी पढ़ें-
AAP विधायक मेहराज मलिक पर महिला डॉक्टर को धमकाने का आरोप, डोडा पुलिस ने दर्ज की FIR
टिप्पणियाँ