डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रपति के सलाहकार, विशेष सरकारी कर्मचारी और सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के गठन की देखरेख करने वाले अरबपति एलन मस्क ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्हाइट हाउस को छोड़ने के फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि मेरा निर्धारित समय अब समाप्त हो गया है।
ट्रंप को दिया धन्यवाद
एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप को सरकारी खर्चे में कटौती करने के लिए एक मौका देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि चूंकि अब मेरा वक्त सरकारी कर्मचारी के तौर पर खत्म हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) समय के साथ और अधिक मजबूत होगा, क्योंकि यह सरकार में जीवन का एक तरीका बन जाएगा।
ट्रंप के टैरिफ प्लान का किया था विरोध
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में डोनाल्ड ट्रंप और मस्क के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के दुनियाभर के देशों पर टैरिफ ठोंकने के प्लान की आलोचना की थी। उसके ठीक अगले ही दिन उन्होंने सरकार में अपने सभी पदों को छोड़ दिया और वापस स्पेसएक्स पर फोकस करने लगे। ऐसे में कहा जा रहा है कि हो न हो मस्क ने इन्हीं मतभेदों के चलते अपने पद छोड़े हों।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ प्लान पर कोर्ट ने लगाई रोक, कहा-‘राष्ट्रपति ने आर्थिक अराजकता फैला दी’
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान पर कोर्ट ने उन्हें बड़ा झटका दिया है। संघीय व्यापार न्यायालय ने ट्रंप द्वारा आपातकालीन शक्ति कानून के तहत आयात पर टैरिफ लगाने से रोक दिया है। कोर्ट ने कहा है कि ऐसा करके ट्रंप देश में आर्थिक आराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं। कोर्ट ने 1977 से अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम का जिक्र किया और कहा कि ट्रंप के द्वारा वैश्विक स्तर पर लगाया जा रहा टैरिफ प्रतिशोध की भावना से लगाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ