इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार, 28 मई 2025 को संसद में घोषणा की कि गाजा में हमास का शीर्ष कमांडर मोहम्मद सिनवार मारा जा चुका है। यह वही मोहम्मद सिनवार है जो हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार का छोटा भाई था। याह्या सिनवार पहले ही अक्टूबर 2024 में इजरायली सेना के साथ संघर्ष में मारा गया था।
बताया जा रहा है कि मोहम्मद सिनवार काफी समय से अंडरग्राउंड था और हमास के बचे हुए सबसे अहम कमांडरों में से एक था। 14 मई को इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने एक सटीक ड्रोन स्ट्राइक के जरिए जिस ठिकाने को निशाना बनाया, वह गाजा के खान यूनिस इलाके में यूरोपीय अस्पताल के नीचे मौजूद था। यह ठिकाना हमास का कमांड सेंटर था। उस वक्त ऐसी खबरें थीं कि मोहम्मद सिनवार इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है, लेकिन IDF इसकी पुष्टि नहीं कर सकी थी।
हालांकि अब नेतन्याहू ने खुद नेसेट (इजरायली संसद) में इस बात की पुष्टि की है कि मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया गया है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इजरायल अब तक इस्माइल हनीया, मोहम्मद देइफ, याह्या सिनवार और अब मोहम्मद सिनवार जैसे हमास के शीर्ष नेताओं को खत्म कर चुका है।
IDF द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिखाया गया कि कैसे यूरोपीय अस्पताल के नीचे एक सुरंग मौजूद थी जो हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र तक जाती थी। यह सुरंग ही मोहम्मद सिनवार के छिपने की जगह थी। इजरायल की इस कार्रवाई को हमास की कमर तोड़ने वाला कदम माना जा रहा है।
अब इस ऑपरेशन के बाद माना जा रहा है कि हमास का शीर्ष नेतृत्व लगभग खत्म हो चुका।
टिप्पणियाँ