ओडिशा

ओडिशा : कोरापुट में पिछले 72 घंटों में 6 कंटेनरों से 249 गायें बरामद, 22 गिरफ्तार, पांच गायों की मौत

ओडिशा में अवैध गौ तस्करी की एक बड़ी श्रृंखला का पर्दाफाश हुआ है। कोरापुट जिले में पिछले 72 घंटों के भीतर दो बार गौ तस्कर पकड़े गए हैं।

Published by
डॉ. समन्वय नंद

भुवनेश्वर: ओडिशा में अवैध गौ तस्करी की एक बड़ी श्रृंखला का पर्दाफाश हुआ है। कोरापुट जिले में पिछले 72 घंटों के भीतर दो बार गौ तस्कर पकड़े गए हैं। आलु की बोरियों की तरह ठूंस कर गायों को ले जाया जा रहा था। इस कारण पांच गायों की जहां मौत हो गईहै वहीं अनेक गायों की हालत गंभीर है। इन दोनों मामलों में 6 कंटेनरों से कुल 249 गायों को बचाया गया, जिनमें से 5 की मौत हो गई। इन दोनों मामलों में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें वाहन चालक, तस्कर, मालिक और एस्कॉर्ट देने वाले युवक शामिल हैं। इन घटनाओं के सामने आने के बाद इलाके में रोष व्याप्त है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार तड़के विशेष सूचना मिलने पर कोरापुट टाउन पुलिस ने माउसीमा मंदिर चौक के निकट दो कंटेनरों को रोककर तलाशी ली। इन वाहनों में 39 गायें भरी हुई थीं, जिनमें से 4 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया।

इसके अलावा मंगलवार को एक और कार्रवाई में पुलिस ने चार अन्य कंटेनरों की तलाशी ली और 210 गायों को बरामद किया, जबकि 17 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी मामलों में कोरापुट टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री रोहित वर्मा के निर्देशन में गठित एक विशेष टीम ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गायों को ओडिशा के नवरंगपुर और डाबुगांव क्षेत्रों से लादकर आंध्र प्रदेश के मानापुरम, और वहां से आगे तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल की ओर तस्करी की जा रही थी।

बरामद की गई 244 जीवित गायों को कोरापुट जिले के जयपुर ब्लॉक अंतर्गत गडपदर पंचायत की पालिगुड़ा स्थित “श्री गोपाल गो सेवा समिति” की गौशाला में में स्थानांतरित किया गया है। हिंदू समाज और स्थानीय गोसेवकों की मदद से इन गायों को सुरक्षित आश्रय प्रदान किया गया है।

गौशाला में ले जाए गए कंटेनरों में से एक में एक मृत गाय मिली, जबकि कई अन्य घायल अवस्था में थीं। मंगलवार दोपहर 3 बजे तक बचाव कार्य चलता रहा। मृत गायों का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि मामले में विधि अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में टाउन थाना प्रभारी श्री सत्यानंद पात्र और सदर थाना प्रभारी श्रीमती रुना माझी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। तस्करी में प्रयुक्त सभी कंटेनर वाहन को जब्त कर लिया गया है।

Share
Leave a Comment