पुलिस की गिरफ्त में दानिश
उधम सिंह नगर। जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग एक महीने पहले लापता हुई एक हिन्दू नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है। लव जिहाद के इस मामले को लेकर हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों में रोष पनप रहा था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह मामला तब सामने आया जब 28 अप्रैल, 2025 को कृपाल सिंह, निवासी बरवाला, थाना केलाखेड़ा (वर्तमान में गणेशपुर, थाना केलाखेड़ा) ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के घर से लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस गंभीर प्रकृति की शिकायत के आधार पर थाना केलाखेड़ा में एफआईआर नंबर 57/2025, धारा 140 (3) बीएनएस बनाम अज्ञात के तहत तुरंत मामला पंजीकृत किया गया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले में चार विशेष टीमों का गठन किया और उनकी सहायता के लिए सर्विलांस, एसओजी (विशेष अभियान समूह) और साइबर टीमों को भी शामिल किया। गठित टीमों ने अपनी प्रारंभिक जांच में लगभग 80 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जो अपहृता के संभावित रास्ते में लगे थे। इसके अतिरिक्त, संदिग्धों, अपहृता और उनके परिजनों से संबंधित लगभग 75 मोबाइल नंबरों की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) का गहन विश्लेषण किया गया। संदिग्ध नंबरों से जुड़े व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई, जिसने जांच को सही दिशा में आगे बढ़ाया।
जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि नाबालिग अपहृता को दानिश अली पुत्र सफीक, निवासी रामनगर, थाना केलाखेड़ा भगाकर ले गया था।
पुलिस ने इस जटिल मामले को सुलझाने के लिए तकनीकी संसाधनों का भरपूर उपयोग किया। अभियुक्त दानिश और अपहृता के स्नैपचैट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मेल आईडी और आधार कार्ड नंबरों की साइबर सेल के माध्यम से गहन जांच की गई। इस तकनीकी पड़ताल से अभियुक्त के छिपने के संभावित ठिकानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर, पूर्व से गठित पुलिस टीमों ने अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देना शुरू किया। उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के अलावा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में भी लगातार छापेमारी की गई।
26 मई, 2025 को पुलिस टीम ने दानिश को नाबालिग अपहृता के साथ बरामद किया गया। अभियुक्त दानिश (उम्र 21 वर्ष) पुत्र शफीक, निवासी रामनगर, थाना केलाखेड़ा, जिला उधमसिंहनगर को तत्काल धारा 137 (2), 84, 64 (2) बीएनएस व 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद की गई नाबालिग अपहृता की उम्र 14 वर्ष है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने थानाध्यक्ष केलाखेड़ा और उनकी टीम को उनके कुशल कार्य के लिए 10 हजार रुपए नगद इनाम प्रदान किया। साथ ही साइबर टीम को 5 हज़ार रुपए नगद इनाम प्रदान किया।
Leave a Comment