PM नरेंद्र मोदी
‘ऑपरेशन सिंदूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर करार दिया है।’ 122वें मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हमारे वीर जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह कर साहस दिखाया और इसमें भारत में बने हथियारों, उपकरणों औऱ तकनीक की ताकत शामिल थी। इसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी था।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के कारण दुनियाभर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई उत्साह और भरोसे से भर दिया है। इसके अलावा इस अभियान का एक असर ये भी हुआ है कि वोकल फॉर लोकल पहल को भी इससे एक नई ताकत मिलेगी।
महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र में आंध्र प्रदेश से सटे गढ़िचिरोली जिले का जिक्र भी अपने मन की बात में पीएम मोदी ने किया। माओवाद कि समस्या का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कई सालों से नक्सल प्रभावित कटेझरी गांव में हाल ही में जब पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल और नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कटेझारी में हो रहे बदलावों को पूरे इलाके में देखा जा सकता है। नक्सल प्रभावित रहे इस गांव में अब हालात सामान्य से हो गए हैं। अब यहां बुनियादी सुविधाएं पहुंचने लगी हैं। गाव के लोग कहते हैं कि बस आने से अब जीवन थोड़ा आसान होगा।
इसके अलावा पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में प्रशासन के कारण हुए बदलावों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस बार जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रभावशाली परिणाम हासिल किए हैं। इस बार करीब 95 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि यहां के बच्चों में विज्ञान के प्रति गहरी रुचि है।
Leave a Comment