देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। चारों धामों में दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को केदारनाथ में 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। जबकि कुल संख्या पांच लाख 27 हजार के पार पहुंच गई है। चारों धामों की बात करें तो कुल 13 लाख 56 हजार 241 श्रद्धालु अब तक दर्शन कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत 30 अप्रैल को गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया था। इसके बाद दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए।
केदारनाथ धाम की यात्रा सबसे कठिन होने के बावजूद यहां बाबा के दर्शन को भक्तों का तांता लगा हुआ है। यहां कुल दर्शनार्थियों की संख्या पांच लाख 27 हजार 452 पहुंच गई है। यात्रा के 23वें दिन शनिवार को 25 हजार 340 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। जबकि बदरीनाथ में 20627, यमुनोत्री में 11340 और गंगोत्री में 11098 तीर्थयात्री पहुंचे। अन्य तीनों धामों में श्रद्धालुओं की कुल संख्या पर नजर दौड़ाएं तो बदरीनाथ में तीन लाख 55 हजार 680, यमुनोत्री में दो लाख 44 हजार 05 और गंगोत्री में दो लाख 29 हजार 104 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
आज से सिखों के तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खुल गए है, आज प्रातः बोले सोनेहाल के जयघोष के साथ श्री अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ और अरदास की गई।
टिप्पणियाँ