मध्य प्रदेश के इंदौर में छात्राओं का यौन शोषण कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले ड्रीम ओलपिंक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान के मामले में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। शनिवार (24 मई) को मोहसिन खान के शोषण का शिकार हुई एक पीड़िता मीडिया के सामने आई है। उसने खुलासा किया कि मोहसिन खान एकेडमी में हिंदू लड़कियों का ब्रेनवाश करता था। उन्हें कुरान पढ़ने, बीफ और मांस खाने के लिए मजबूर करता था। जयश्री राम बोलने पर छात्राओं को डांटता था। उसके कहने पर कई लड़कियों ने मंदिर जाना तक छोड़ दिया। उन्होंने कोच के कहने पर कुरान पढ़ना, बीफ और मांस खाना भी शुरू कर दिया।
‘छोटी बच्चियों को निशाना बनाता, नॉनवेज खिलाने की कोशिश करता’
पीड़िता ने मोहसिन पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि वह एकेडमी की छोटी बच्चियों को निशाना बनाता था। उनका ब्रेनवाश करता था। उन्हें भविष्य के सुनहरे सपने दिखाता था। लड़कियों को कहता था कि तुम एकेडमी में आओ तुम्हारा करियर बना दूंगा। जो लड़कियां नहीं आना चाहती थीं, उनके माता-पिता को फोन करके कहता था कि ‘आप अपनी लड़कियों को एकेडमी भेजो मैं उनका करियर बनाऊंगा।’ वह लड़कियों को गेम्स टूर पर भी लेकर जाता था। वहां मोहसिन उनके साथ गलत हरकत करता था। खास बात यह है कि वह उन लड़कियों को नॉनवेज खिलाने की कोशिश करता था। कहता था कि इसे खाने से ताकत आएगी, सेहत अच्छी रहती है। गेम्स में आप लोगों के लिए यह अच्छा रहेगा। वह हिंदू लड़कियों की कलाई पर बंधा रक्षासूत्र तक खुलवा देता था। पीड़िता के अनुसार, एकेडमी में फॉर्म ऐसे ही पड़े रहते थे, क्योंकि मोहसिन अनपढ़ था उसे फॉर्म भरना भी नहीं आता था।
ब्रेनवाश के बाद हिंदू लड़कियां कुरान पढ़ने लगीं
पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में यह भी बताया कि कुछ लड़कियों का मोहसिन ने ऐसा ब्रेनवाश किया था कि वे कुरान पढ़ने लग गईं। उन्होंने मंदिर जाना तक छोड़ दिया। उन्होंने बीफ तक खाना शुरू दिया था। वह लड़कियों को इस्लाम को मानने के लिए कहता था।
150 छात्राओं से की गलत हरकत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन ब्रेनवाश करने में माहिर था। वह एकेडमी में आने वाली छोटी बच्चियों को अपना शिकार बनाता था। एक पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि मोहसिन लड़कियों को करियर बनाने का झांसा देता था। वह अधिकतर लड़कियों को गलत तरीके से छूता था। वह उनसे अश्लील बातें करता था। एक अन्य पीड़िता ने बताया कि उसके साथ भी मोहसिन ने कई बार छेड़छाड़ की लेकिन सामाजिक प्रतिष्ठा के चलते वह शिकायत दर्ज नहीं करवा पाई। उसकी शादी होने के बाद भी वह उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पति को भेजने की धमकी देकर अपने फ्लैट पर बुलाता था। उसने पीड़िता को धमकाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में मोहसिन पर 150 से अधिक लड़कियों से गलत हरकतें करने का आरोप है। फिलहाल मोहसिन छेड़छाड़, यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोप में जेल में बंद है। उसके खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
इंदौर में शूटिंग सिखाने के नाम पर छात्राओं का यौन शोषण करने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इंदौर कलेक्टर व पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। शूटिंग एकेडमी में कई छात्राएं नाबालिग भी हैं इसको देखते हुए मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने सात दिन के भीतर कमीशन के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
टिप्पणियाँ