उत्तराखंड

उत्तराखंड : रामनगर में मुस्लिम वन गुर्जरों से 15 हेक्टेयर भूमि मुक्त

रामनगर के कुमुगडार आरक्षित वन क्षेत्र में वन विभाग ने मुस्लिम वन गुर्जरों के कब्जे से 15 हेक्टेयर भूमि मुक्त करवाई। 3 दिन में 90 हेक्टेयर भूमि खाली।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

रामनगर । मुस्लिम वन गुज्जरों के अवैध कब्जे से वन विभाग ने आज 15 हेक्टेयर भूमि को मुक्त करवाया। उक्त भूमि सालों से इनके कब्जे थी। तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशन में श्रीमान उप  प्रभागीय वनाधिकारी,जसपुर, उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन सुरक्षा बल के नेतृत्व में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के समस्त रेंजो के वन क्षेत्राधिकारी मय  राजस्व विभाग, पुलिस बल, सहित वन विभाग के कार्मिकों एवं अधीनस्थ स्टाफ के  सहयोग से शिवनाथपुर स्थित कुमुगडार आरक्षित वन क्षेत्र में रह रहे वन गुजरो द्वारा अनधिकृत रूप से उपयोग में लायी गयी वन भूमि को खाई खोदकर जुताई कर शान्तिपूर्वक विभाग के कब्जे में ली गई!

उक्त कार्यवाही में लगभग 15 हैक्ट. वन भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई  है।

तराई पश्चिम फॉरेस्ट डिविजन ने पिछले तीन दिनों में 90 हेक्टेयर भूमि को मुस्लिम वन गुर्जरों के अवैध कब्जों से मुक्त करवाया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जंगल के भीतर हो रहे अवैध कब्जों पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक हफ्ते में रिपोर्ट तलब की हुई है।

Share
Leave a Comment