लव जिहाद
भुवनेश्वर। ओडिशा में बालेश्वर जिले के रेमुणा इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपना पहचान छुपा कर और अपने आप को हिन्दू बता कर छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया। आरोपी ने छात्रा को पश्चिम बंगाल ले गया। परिवारजनों की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लडकी को रेस्क्यू कर लिया है। इस मामले के बाद इलाके में रोष व्याप्त है तथा इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले के रेमुणा इलाके में नरहरिपुर में एक विद्यालय के निर्माण कार्य में ठेकेदार संस्था द्वारा पश्चिम बंगाल के कुछ मजदूरों को कार्य पर लगाया गया था। इसमें कार्पेंटर का काम करने वाले सुलतान रहमान खान नामक एक युवक ने उस गांव के एक प्लस 2 में पढने वाली छात्रा को प्रेम जाल में फांस लिया। युवक ने अपना सही परिचय न बता कर अपने आप को हिन्दू बताया था। उसने आपना नाम रहित पुरोहित बताया था।
दोनों के बीच मोबाइल नंबर का लेन देन हुआ था और दोनों संपर्क में थे। 10 मई को अचानक छात्रा गायब हो गय़ी। परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की। उस युवक के साथ जाते हुए उसके किसी दोस्त ने देख लिया था। उसने परिवार के लोगों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद छात्रा के परिवार के लोगों इस बारे में स्थानीय थाने में शिकायत की। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रिय हुई।
रेमुणा थाना के थाना अधिकारी श्यामघन बेहेरा के अनुसार, इस मामले की संवेदनशीलता को ध्य़ान में रथते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर कोलकाता की ओर रवाना हुई। उस युवक के मोबाइल नंबर को ट्रैक किया गया। पुलिस की इस विशेष टीम ने कोलकाता से 60 किमी दूर एक स्थान पर सुलतान रहमान खान (25) व19 वर्षीय छात्रा की तलाश की। वहां से दोनों को लेकर पुलिस वापस आयी ।
पूछताछ में छात्रा ने बताया कि उसे पश्चिम बंगाल ले जाने के बाद उसे एक मस्जिद ले जाया गया था, जहां उससे जबरन धर्म परिवर्तन के लिए ‘कलमा’ पढ़वाया गया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री तन्मय दाश ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, ” पहचान छुपा कर और अपने आप को हिन्दू बता कर हिन्दू लडकियों को प्रेम जाल मे फांसने के मामले राज्य में बढ़ती जा रही हैं, जो चिंता का विषय है। सरकार को चाहिए कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे।”
Leave a Comment