वाराणसी एटीएस की टीम ने जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा इलाके से पाकिस्तानी जासूस मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार किया। तुफैल पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी की बेगम नफीसा से कई महीनों से फेसबुक से जुड़ कर कई अहम जानकारियों को शेयर कर रहा था। इतना ही नहीं प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘तहरीक – ए – लब्बैक’ के नेता मौलाना शाद रिजवी को वॉट्सएप ग्रुप के जरिए वीडियो शेयर किया करता था। तैफुल 600 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों से संपर्क में था। उसके मोबाइल से सभी नंबर मिले हैं।
‘गजवा – ए – हिन्द’ करने, बाबरी का बदला लेने और भारत में शरीयत कानून लागू करने को लेकर मैसेज भेजा करता था। उसने पाकिस्तानी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं। भारत और वाराणसी के कई महत्वपूर्ण स्थानों की तस्वीरें और उनसे जुड़ी जानकारियों को पाकिस्तान भेजा। काशी में राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन और दिल्ली के लाल किला, जामा मस्जिद, निजामुद्दीन औलिया की तस्वीरें पाकिस्तान के नंबरों और वॉट्सएप ग्रुपों में शेयर किया।
तुफैल ने पाकिस्तान के वॉट्सएप ग्रुप का लिंक भी कई लोगों को भेजा और उनसे समर्थन मांगा। कई मुस्लिम युवाओं को जोड़ने की तैयारी में था। तुफैल से जुड़े अन्य लोगों पर भी खुफिया एजेंसियों की नजर हैं। तुफैल कई पाकिस्तानी लोगो के संपर्क में था।
टिप्पणियाँ