पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में एक स्कूल बस पर हुए आत्मघाती हमला हुआ. जिसमे तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हुए। इस घटना के बाद पाकिस्तान ने बिना किसी ठोस सबूत के भारत और अफगानिस्तान पर हमले का आरोप मढ़ दिया, जिसके बाद दोनों देशों ने पाकिस्तान के बेबुनियाद आरोपों ना केवल कड़ी प्रतिक्रिया दी, बल्कि उसे लताड़ भी लगाई।
‘बिना सबूत अफगानिस्तान को दोष न दें’ : तालिबान सरकार
पाकिस्तान के आरोपों को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उनके देश की भूमि किसी भी देश के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने दी जाती।
अफगान सरकार के डिप्टी प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने एक्स पोस्ट कर कहा- “हम हाल ही में पाकिस्तान के बलूचिस्तान के खुजदार क्षेत्र में एक स्कूल बस पर हुए हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई बच्चों की दुखद मृत्यु हुई और कई घायल हुए। नागरिकों, विशेषकर बच्चों को निशाना बनाना किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है। साथ ही, हम पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा इस तरह के कृत्यों को अफ़गानिस्तान से जोड़ने के प्रयासों के दावों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं।
पाकिस्तानी अधिकारियों को विश्वसनीय सबूतों के अभाव में अफ़गानिस्तान को दोष देने से बचना चाहिए। अफ़गानिस्तान का इस्लामी अमीरात किसी भी देश के खिलाफ अपने क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता है, ऐसे आरोप निराधार और पूरी तरह से तथ्यहीन हैं।”
We unequivocally condemn the recent attack on a school bus in the Khuzdar region of Balochistan, Pakistan, which resulted in the tragic loss of life and injuries among children. Targeting civilians, particularly children, is indefensible under any circumstances. Concurrently, we…
— Hamdullah Fitratحمدالله فطرت (@FitratHamd) May 22, 2025
‘पाकिस्तान की आदत बन गई है झूठे आरोप लगाना’ : भारत
वहीं पाकिस्तान के आरोपों को खारिज करते हुए भारत ने कहा कि आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी पहचान से ध्यान हटाने के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोष देना पाकिस्तान की आदत बन गई है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- “खुजदार की घटना में भारत की कोई संलिप्तता नहीं है। पाकिस्तान बार-बार भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाकर आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी पहचान से ध्यान हटाना चाहता है।”
भारत ने घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की, लेकिन पाकिस्तान द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।
हमले के बाद पाकिस्तान का बिना सबूत आरोप
पाकिस्तानी ने दावा किया कि खुजदार जिले में हुए इस हमले के पीछे भारत समर्थित आतंकी समूहों का हाथ है। पाकिस्तानी सेना के बयान में कहा गया कि स्कूल बस को विस्फोटक से भरे वाहन (VBIED) के ज़रिए निशाना बनाया गया। हालांकि, इन दावों के समर्थन में पाकिस्तान कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सका।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ता पाकिस्तान
खुजदार हमले के बाद पाकिस्तान ने जिस तरह बिना जांच और प्रमाण के भारत और अफगानिस्तान को दोषी ठहराने की कोशिश की, उससे उसकी अंतरराष्ट्रीय साख पर और सवाल खड़े हो गए हैं। भारत और अफगानिस्तान दोनों ही देशों ने न केवल आरोपों को खारिज किया, बल्कि पाकिस्तान को यह भी याद दिलाया कि आतंकवाद को लेकर जिम्मेदारी और गंभीरता जरूरी है, न कि दोषारोपण की राजनीति।
टिप्पणियाँ