Indian Army
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की तलाश और उन्हें खत्म करने के सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में किश्तवाड़ में सेना ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके अलावा अन्य दो अभी भी कहीं छुपे हुए हैं, जिन्हें घेर लिया गया है।
मामला कुछ यूं है कि ये मुठभेड़ किश्तवाड़ के चटरू और सिंहपोरा क्षेत्र में हो रही है। ये इलाका पूरी तरह से जंगलों से घिरा हुआ है, जिसका फायदा उठाकर आतंकी छिपे हुए हैं। लेकिन, सेना ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया है।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान को समझ आ गया है कि वो ऐसे तो भारत से निपट नहीं सकता है। ऐसे में वह आतंकियों के जरिए घाटी में अशांति फैला रहा है। बीते दिनों भी कुलगाम औऱ शोपियां सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 13 मई को 3 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद भी एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को जवानों ने ढेर कर दिया था।
गौरतलब है कि सोमवार को देश के नाम अपने संबोधन में आतंकवाद और उसके पनागारों को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर दोबारा भारत पर कोई आतंकी हमला होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब हम अपनी शर्तों पर देंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि हम हर उस जगह कड़ा प्रहार करेंगे, जहां से भी आतंकवाद की जड़ें जुड़ी होंगी।
Leave a Comment