भारत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 8 मई को 45-50 आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की, बीएसएफ ने किया नाकाम

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने सांबा सेक्टर में 45-50 आतंकियों के साथ घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन बीएसएफ की मुस्तैदी और सटीक पलटवार ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया।

Published by
Kuldeep singh

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह से पिटने के बाद जहां वो सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगता है। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिनों के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान की धरती से आतंक के फन भारत पर डंक मारने की कोशिश कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के द्वारा पाले पोषे गए आतंकियों की, जिनकी घुसपैठ को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है।

क्या है पूरा घटनाक्रम

समाचार एजेंसी एएऩआई के हवाले से हिन्दुस्तान टाइम्स लिखता है कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के बाद 8 मई को भारत में तबाही मचाने के लिए उद्देश्य से पाकिस्तान की सीमा से 45-50 आतंकियों ने सांबा सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी। पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलीबारी करके उसकी आड़ में इस कृत्य को अंजाम देने की कोशिश की।लेकिन सीमा पर बीएसएफ मुस्तैद थी।

बीएसएफ के डीआईजी एसएस मंड ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि हमें पहले से ही इंटेलीजेंस इनपुट मिले थे के सीमा पार से आतंकियों का एक बड़ा ग्रुप पर देश में घुसपैठ करने की फिराक में है। बाद में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी करके आतंकियों को सीमा पार कराने की कोशिश की। 8 मई को हमने देखा कि 45-50 आतंकी चोरी छुपे हमारी ओर बढ़ रहे थे। चूंकि हम लोग पहले से युद्ध की स्थितियों के लिए तैयार थे। इसलिए भारी गोलीबारी के साथ पलटवार किया। हमारा टार्गेट बिल्कुल स्पष्ट था। जवाब में पाकिस्तान की ओर से आतंकियों को कवर फायर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: जिम्मेदार बने मीडिया और सोशल मीडिया 

हालांकि, हमारे सटीक हमलों में हमने उन्हें बहुत ही गहरी चोट पहुंचाई। करीब 1.5 घंटे तक हुई गोलीबारी के बाद वे अपनी पोस्ट छोड़कर भागते दिखे।

नष्ट किए बंकर, डिफेंस लाइन को तहस नहस कर दिया

डीआईजी मंड बताते हैं कि बीएसएफ की ओऱ से पाकिस्तान पर बहुत ही सटीक पलटवार किया गया था। हम लोगों ने पाकिस्तान की मारक क्षमता को लगभग खत्म कर दिया और उनके बंकरों को तबाह कर दिया था। अगर दुश्मन कोई हिमाकत करता है तो दस गुना अधिक बल के साथ उसका जवाब देंगे।

Share
Leave a Comment

Recent News