उत्तर प्रदेश

‘हिन्दू आराध्यों की तस्वीर लगाई तो’… : महादेव की नगरी में जबरन कन्वर्जन, कहा- हम सब इसाई, तुझे भी बनना होगा

वाराणसी में विवाहिता श्रद्धा सिंह से जबरन ईसाई मत अपनवाने का मामला सामने आया। पति, सास, देवर और ननद पर FIR दर्ज, एक गिरफ्तार।

Published by
अमित मुखर्जी

वाराणसी में पादरी को घर बुलाकर कन्वर्जन कराने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने आरोप लगाया हैं कि पति, सास, देवर और ननद ने जबरदस्ती ईसाई बनाने  को लेकर प्रताड़ित किया। पीड़िता ने शिवपुर थाने तहरीर दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुटी हैं।

मयूर विहार कॉलोनी फुलवरिया की श्रद्धा सिंह ने पुलिस को बताया कि 1 जुलाई 2021 को अमन यादव के साथ उसका विवाह हुआ। कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक था। बाद में पूजा – पाठ नहीं करने दिया जा रहा था। 16 जनवरी 2025 को प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सास को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। श्रद्धा सिंह के माता पिता महाकुंभ गए और फोटो उन्होंने अपनी बेटी को भेजा। श्रद्धा ने जब व्हाट्सएप स्टेट्स में माता पिता की फोटो लगाई तो पति, सास, देवर और ननद मिलकर टूट पड़े। उन्होंने कहा हिंदू देवी देवताओं की फोटो आगे से लगाई तो जान से मार देंगे।

पति ने कहा हम सभी ने ईसाई हैं, तुमको भी ईसाई बनना पड़ेगा। मना करने पर कमरे में बंद कर दिया गया। कुछ दिनों बाद घर पर पादरी बुलाया गया। मना करने के बावजूद भी जबरदस्ती धमकी दे कर कन्वर्जन कराया गया। शिवपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पति अमन यादव, सास, देवर प्रेम और ननद संध्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है।

Share
Leave a Comment