विश्व

लश्कर-ए-तैयबा को एक और झटका, आतंकवादी आमिर हमजा गंभीर रूप से घायल

लश्कर का सह-संस्थापक आमिर हमजा गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Published by
Mahak Singh

कुछ दिन पहले लश्कर-ए-तैयबा के एक बड़े आतंकी अबू सैफुल्लाह की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस आतंकी संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है। लश्कर का सह-संस्थापक आमिर हमजा गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबरों के अनुसार, आमिर हमजा अपने घर पर किसी कारणवश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे तुरंत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की सुरक्षा में लाहौर के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमजा कैसे घायल हुआ, यह साफ नहीं है। लश्कर के टेलीग्राम चैनल पर जैसे ही इसकी खबर आई, संगठन के आतंकियों में घबराहट मच गई। उन्हें बताया गया है कि हमजा एक हादसे में घायल हुआ है।

कौन है आमिर हमजा?

आमिर हमजा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला शहर का रहने वाला है। अमेरिका ने उसे 2012 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। उसे “अफगान मुजाहिद्दीन” के नाम से भी जाना जाता है। आमिर हमजा को लश्कर के प्रमुख हाफिज सईद और अब्दुल रहमान का करीबी माना जाता है। एक समय वह सक्रिय आतंकवादी था और 2000 के दशक की शुरुआत में बेहद सक्रिय रहा। माना जाता है कि 2005 में भारत के बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) पर हुए आतंकी हमले के पीछे उसी का हाथ था। इस समय आमिर हमजा लश्कर-ए-तैयबा के लिए प्रचार और दुष्प्रचार प्रोपेगेंडा से जुड़ा काम देख रहा है। 2018 में, जब लश्कर और जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगाया गया, तब हाफिज सईद ने “जैश-ए-मनकफा” नाम से एक नया संगठन खड़ा किया। उस समय यह कहा गया कि लश्कर के बड़े नेताओं के बीच मतभेद है, लेकिन बाद में यह सिर्फ दिखावा निकला। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर हमजा लश्कर की केंद्रीय सलाहकार समिति का सदस्य है और हाफिज सईद के आदेशों पर वह अन्य आतंकी समूहों से भी संपर्क बनाए रखता रहा है।

Share
Leave a Comment