प्रतीकात्मक तस्वीर
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में उसे न भूल सकने वाली गहरी चोट देने के बाद भारतीय एयरफोर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये बताया गया है कि हमारे लिए हमारा पहला मिशन हमारे लोग हैं।
इसके साथ ही वायुसेना द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वायुसेना को मिशन मोड में एक्टिव और फाइटर प्लेन्स को हवा में टेकऑफ करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में बैकग्राउंड में आरंभ है प्रचंड बोल मस्तकों के झुंड, आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो। आन बान शान या कि जान का हो दान, आज एक धनुष के बाण पे उतार दो। आरंभ है प्रचंड। मन करे सो प्राण दो मन करे सो प्राण दे। वही तो एक सर्वशक्तिमान है। विश्व की पुकार है ये भागवत का सार है युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है।
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, तो भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान के अंदर 100 किमी तक घुसकर उसके सभी आतंकी ठिकनों को ध्वस्त कर दिया था।
Leave a Comment