विश्व

पुर्तगाल में भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानियों ने किया प्रदर्शन, दूतावास ने कहा-ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ

पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को सबक सिखाने वाला भारत अब पुर्तगाल में पाकिस्तानी प्रदर्शन का जवाब दे रहा है। भारतीय दूतावास ने 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ' का संदेश देकर पाकिस्तान की हताशा को उजागर किया।

Published by
Kuldeep singh

पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के द्वारा बुरी तरह से पिटने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह अब विदेशों में भारत को बदनाम करने की कोशिशें कर रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तानियों ने पुर्तगाल में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद जो भारतीय दूतावास ने जवाब दिया, वो दिल खुश करने वाला था। भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने दूतावास के बाहर एक पोस्टर लगा दिया, जिसके जरिए संदेश दिया कि अभी भी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अऩुसार, भारतीय दूतावास ने बताया है कि ये विरोध प्रदर्शन भारतीय चांसरी भवन के पास किया गया था। दूतावास ने कहा कि ये पाकिस्तान की हताशा और उकसावे को दर्शाता है। इसके साथ ही पुर्तगाल सरकार को भारत ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया है। दूतावास की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें चांसरी भवन के बाहर पोस्टरों के जरिए संदेश दिया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी खत्म नहीं हुआ है।

एक्स के जरिए पुर्तगाल स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि पुर्तगाल में हमारे चांसरी भवन के पास पाकिस्तान द्वारा किए गए कायरतापूर्ण प्रदर्शन का मजबूती से ऑपरेशन सिंदूर से जवाब दिया है। भारत इस तरह के हताशाजनक उकसावे से डरने वाला नहीं है। हमारा संकल्प अडिग है। भारत के द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब को लेकर पुर्तगाल में भारत के राजदूत पुनीत रॉय कुंडल ने कहा कि दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन का जवाब, “मौन लेकिन मजबूत और दृढ़ संदेश के साथ दिया गया।”

7 मई को शुरू हुआ था ऑपरेशन सिंदूर

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारने के लिए भारतीय सेनाओं ने 7 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसमें पाकिस्तान में 100 किमी तक अंदर घुसकर भारतीय वायुसेना ने कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह और बर्बाद कर दिया था। इसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। इसके अलावा पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने, हथियारों के गोदाम आदि तबाह कर दिए गए थे।

Share
Leave a Comment