भारत

केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने लाने के लिए चुने गए शशि थरूर, कहा- हर जिम्मेदारी निभाऊंगा

थरूर ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका मैं सम्मान करता हूं और उसका निर्वहन मैं उसी प्रकार से करूंगा, जैसे मैंने अपने लंबे कार्यकाल के दौरान प्रत्येक कार्य को किया है। फिर चाहे वो संयुक्त राष्ट्र हो या फिर कांग्रेस पार्टी हो।

Published by
Kuldeep singh

‘मेरी पार्टी का नेतृत्व मेरी योग्यताओं या कमियों के बारे में अपनी राय रखने का हकदार है। मुझे लगता है कि इसे उन्हें ही समझाना है।’ ये कहना है कांग्रेस के सांसद शशि थरूर का। उन्हें पहलगाम आतंकी हमले बाद भारत सरकार के द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दुनिया के कई देशों में भारत का पक्ष रखने के लिए चुना गया है।

लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकारों से बात करते हुए शशि थरूर ने भारत सरकर के द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर बात की। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे कुछ भी नहीं कहना है। थरूर ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका मैं सम्मान करता हूं और उसका निर्वहन मैं उसी प्रकार से करूंगा, जैसे मैंने अपने लंबे कार्यकाल के दौरान प्रत्येक कार्य को किया है। फिर चाहे वो संयुक्त राष्ट्र हो या फिर कांग्रेस पार्टी हो।

उल्लेखनीय है कि थरूर कांग्रेस के शासनकाल के दौरान विदेश राज्य मंत्री भी रहे हैं। थरूर बताते हैं कि इस मुद्दे को लेकर सोमवार और मंगलवार को हमारी संसदीय स्थायी समिति की बैठक होने वाली है। दो दिन पहले मेरी पार्टी नेतृत्व से बात हुई थी और मैंने उन्हें इसके बारे में बताया था। इसके अलावा थरूर कहते हैं कि संसदीय कार्य मंत्री से भी इस बारे में उनकी बात हो चुकी है और संसदीय कार्य मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वो पार्टी नेतृत्व से इस बारे में बात करेंगे। वो कहते हैं कि भारत पाकिस्तान के मुद्दे पर मुझे लगता है कि देश को एकजुट ही रहना चाहिए।

कौन-कौन हैं इस विशेष टीम में

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के द्वारा कूटनीतिक तरीके से भारत का पक्ष रखने के लिए कांग्रेस से शशि थरूर, भाजपा से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, जेडीयू से संजय कुमार झा, डीएमके से कनीमोई करुणानिधि, एनसीपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांत एकनाथ शिंद को चुना गया है। अलग अलग दलों के ये राजनेता अमेरिका, ब्रिटेन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएंगे और दुनिया को पाकिस्तान की सच्चाई बताएंगे।

Share
Leave a Comment