गत 13 मई को उदयपुर में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रचार आयाम का एक दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ। वर्ग में कुल चार सत्रों में प्रचार के विभिन्न घटकों यथा— सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के उपयोग पर विस्तार से चर्चा हुई। वर्ग में राजस्थान के प्रत्येक जिले से जिले की प्रचार टोली के तीन सदस्य उपस्थित रहे।
प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख महेश काले ने कहा कि कल्याण आश्रम सुदूर जनजाति क्षेत्र में अपने कार्य एवं सकारात्मक विचार से आज बहुत अच्छी स्थिति में पहुंच गया है। प्रचार—प्रसार में लगे कार्यकर्ता वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यों को जन—जन तक पहुंचाएं।
प्रांत सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को बताया कि वर्तमान युग सोशल मीडिया का युग है। इसमें सभी कार्यकर्ता अद्यतन रहकर सकारात्मक कार्य व विचार के लिए कार्य करें। मेवाड़ के वरिष्ठ पत्रकार कौशल मुंदड़ा ने कार्यकर्ताओं को प्रेस नोट लिखने की विधि बताई।
टिप्पणियाँ