पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में ऐसी औलाद सामने आई है जिसके कारनामों ने मानवता को शर्मसार कर दिया। जमीन के झगड़े में एक बेटे ने अपने पिता की जान ले ली और वह भी पूरी निर्ममता के साथ। आरोपी बेटे ने पिता के रस्सी से हाथ और पैर बांध दिए और फिर उसे नहर में फेंक दिया। बुजुर्ग जान बख्शने के लिए गिड़गिड़ाता रहा परंतु दुष्ट को अपने बाप पर भी दया नहीं आई।
मृतक की लाश मिलने के बाद घटना का पता चला। इसके बाद मृतक की बेटी ने अपने भाई के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। मृतक की पहचान बलजिंदर सिंह निवासी गांव राजिंदरगढ़ के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी बेटा सुखप्रीत है। घटना की जानकारी देते हुए बसी पठाना के डीएसपी राजकुमार ने बताया कि आरोपी बेटे सुखप्रीत ने जमीन विवाद के चलते अपने बुजुर्ग पिता बलजिंद सिंह की हत्या की है।
कुछ दिन पहले गांव राजिंदरगढ़ निवासी सुखप्रीत सिंह ने अपने पिता बलजिंदर सिंह की गुमशुदगी की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि पिता बलजिंदर सिंह घर से लापता हैं। आरोपी ने पिता की हत्या करने के बाद बचने के लिए झूठी कहानी बनाई थी, लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पुलिस को गंडा खेड़ी गांव से गुजरती भाखड़ा नहर पटियाला से बलजिंदर सिंह का शव मिला।
वहीं, मृतक बलजिंदर सिंह की बेटी ऐनीप्रीत कौर ने इस संबंध में पुलिस को बयान दर्ज करवाया कि उसके भाई सुखप्रीत सिंह का पिता बलजिंदर सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जांच के दौरान पता चला कि सुखप्रीत ने अपने पिता के हाथ बांधकर उन्हें भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ही पिता की हत्या की है। उसने रस्सी से उसके हाथ पैर बांधे थे। बुजुर्ग पिता उससे जान की भीख मांगता रहा, लेकिन कलयुगी बेटे को बुजुर्ग पर तरस नहीं आया। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में सुखप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ