पश्चिम बंगाल

पाकिस्तानी Air Force की कमांडो, लश्कर की आतंकी : NIA ने किया PAK ARMY और आतंकी गठजोड़ का खुलासा

2020 में भारत के पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार हुई तानिया परवीन छात्रा बनाकर करती थी आतंकियों की भर्ती, हनीट्रैप में फंसाकर ISI के लिए निकलवाती थी ख़ुफ़िया जानकारी

Published by
SHIVAM DIXIT

आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से कई तस्वीरें निकालकर सामने आईं। जिसने पाकिस्तानी सरकार सेना और आतंकियों के गठजोड़ को सम्पूर्ण विश्व के सामने बेनकाब कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर में ढेर हुए आतंकियों को वहां सेना ने पूरे पाकिस्तानी राजकीय सम्मान के साथ दफनाया। इसके अलावा आतंकियों की लाशों पर पाकिस्तानी सरकार के अफसर और राजनेताओं को भी फातिहा पढ़ते हुए पूरे विश्व ने देखा। जिससे स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तानी सेना और आतंकी अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

भारत बार-बार इस बात को साबित करता रहा है कि पाकिस्तानी सेना ही असल में आतंक की जननी है। कई बार पाकिस्तानी सेना से जुड़े आतंकी भारत में पकडे भी जा चुके हैं। अब इसी लिस्ट में एक और नया नाम तानिया परवीन के रूप में जुड़ गया है।

पाकिस्तान की वायुसेना कमांडों है आतंकी तानिया परवीन

वर्ष 2020 में भारत के पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार हुई तानिया परवीन को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पानी चार्ज शीट में बड़े खुलासे किए हैं। एनआईए की जांच में सामने आया है कि तानिया परवीन, अरबी भाषा की छात्रा के रूप में रह रही थी, असल में वह पाकिस्तानी वायुसेना कर्मी रह चुकी है। इसके अलावा वह सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कमांडों भी है।

ISI के इशारे पर आतंकी भर्ती करती थी तानिया परवीन

तानिया परवीन भारत में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम कर रही थी। पाकिस्तानी मिलिट्री ट्रेंड तानिया परवीन को भारत में घुसपैठ करने, कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने, और आतंकी संगठन LeT के लिए ऑनलाइन भर्ती करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बता दें यह कोई मामूली आतंकी भर्ती मॉड्यूल नहीं था, बल्कि पाकिस्तानी सेना द्वारा चलाया जा रहा हाई-टेक हाइब्रिड वॉरफेयर का हिस्सा था।

हनीट्रैप से निकलती थी ख़ुफ़िया जानकारी

लगभग 70 से ज्यादा जिहादी सोशल मीडिया ग्रुप्स की सक्रिय सदस्य तानिया परवीन फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीय सेना के जवानों से दोस्ती कर उनके जरिए संवेदनशील सूचनाएं चुराने की कोशिश करती थी।

तानिया परवीन की चैट और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच में NIA ने साफ किया है कि वह भारत के पूर्वी हिस्से में फैले एक बड़े जिहादी नेटवर्क की सक्रिय सदस्य थी। उसकी ऑनलाइन बातचीत और गतिविधियों से यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान, खासकर उसकी सेना और ISI, भारत के भीतर आंतरिक अस्थिरता फैलाने और रक्षा तंत्र को कमजोर करने की लगातार साजिश कर रहे हैं।

पाकिस्तानी साजिश के पक्के सबूत

NIA ने तानिया परवीन के खिलाफ UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। उसकी चार्जशीट में-

  • पाकिस्तान स्थित आकाओं से बातचीत के स्क्रीनशॉट,
  • भारतीय सैन्य कर्मियों को निशाना बनाने के चैट लॉग्स,
  • और आतंकी समूहों से जुड़ने के प्रमाण शामिल हैं।

तानिया परवीन से मिले ये सबूत यह साबित करते हैं कि तानिया पाकिस्तानी सैन्य तंत्र द्वारा प्रशिक्षित और निर्देशित एक आतंकी एजेंट थी।

Share
Leave a Comment

Recent News