भारत

तुर्किये को एक और झटका : JNU ने तुर्की यूनिवर्सिटी के साथ MOU किया निलंबित

विश्वविद्यालय ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से लिया गया है।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली (हि.स.) । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने बुधवार को तुर्किये के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को निलंबित कर दिया। विश्वविद्यालय ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से लिया गया है।

जेएनयू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से जेएनयू और इनोनू विश्वविद्यालय, तुर्किये के बीच समझौता ज्ञापन को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।”

जेएनयू की वेबसाइट के अनुसार दोनों देशों के विश्वविद्यालयों के बीच यह समझौता इस साल फरवरी माह में हुआ था। तीन साल के लिए हुए इस समझौते को 2 फरवरी, 2028 तक जारी रहना था।

Share
Leave a Comment

Recent News