लखनऊ । राहुल गांधी एक बार फिर से नए विवादों में घिरते हुए नजर आ रहा हैं। अमेरिका में भगवान राम के ऊपर विवादित टिपण्णी करने को लेकर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ( एमपी – एमएलए कोर्ट ) में उनके खिलाफ परिवाद दाखिल हुआ है। इस मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय ने 19 मई को साक्ष्य के साथ प्रस्तुत होने के लिए अगली तिथि तय की है।
कांग्रेस नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश के बाहर दिए गए बयानों की वजह से अक्सर विवादों में रहते है।
अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने बताया कि राहुल गंगा 21 अप्रैल को अमेरिका के बोस्टन में थे। ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्र – छात्राओं के साथ उनका एक सत्र था। राहुल गांधी ने भगवान राम को पौराणिक बताया और उस युग की कहानियों को काल्पनिक बताया था। भगवान राम को पौराणिक पात्र की ओर उनके द्वारा इंगित किया गया। न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि राहुल गांधी के बयान पर केस दर्ज किया जाए। राहुल गांधी के इस बयान से करोड़ों सनातनियों के आस्था को चोट पहुंची है।
पांडेय ने बताया कि भगवान राम के प्रति आस्था केवल भारतीयों में ही नहीं है, बल्कि भारत से बाहर रहने वाले करोड़ों सनातनियों की भी हैं। न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई के लिए 19 तारीख का समय दिया है। केस से जुड़े सभी साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
टिप्पणियाँ