पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
चकराता: सुदूर हिमाचल प्रदेश से लगे त्यूणी कस्बे से उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर भारत के लिए नकारात्मक पोस्ट डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी देहरादून अजेय सिंह के मुताबिक, प्रधानमंत्री श्री मोदी के लिए नकारात्मक पोस्ट शेयर करने सुलेमान त्यूणी में गिरफ्तार किया गया है। जिस पर धारा 191 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद सीजफायर के कारण युद्ध रुक गया इसी बीच सोशल मीडिया पर सुलेमान नामक व्यक्ति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का एक फ़ेक ए0आई0 क्रिएट वीडियो से अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया था। जिसके बाद यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई।
भारतीय जनता पार्टी त्यूनी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने लिखित रूप में त्यूनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसको लेकर क्षेत्रवासी उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग करने कर भारतीय जनता पार्टी और रूद्र सेना के नेतृत्व में थाना त्युनी में धरना प्रदर्शन किया। उक्त व्यक्ति पर कड़ी धाराओं का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।
भारतीय जनता पार्टी और रुद्र सेना के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से बातचीत करने के बाद उपरोक्त व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने कार्रवाई की बात कही।
Leave a Comment