प्रतीकात्मक तस्वीर
हरिद्वार: तीर्थ गंगा नगरी में पहचान छिपाकर एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। मोहित बनकर अंसार खान ने हिन्दू युवती को फंसाया और उसके साथ रेप किया। पहचान उजागर होने के बाद पीड़िता की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने इस संबंध में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूल रूप से बिजनौर यूपी की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि पिछले साल जुलाई में उसकी मुलाकात रावली महदूद में नितिन की मनी ट्रांसफर की शॉप हरिद्वार में कार्यरत मोहित नाम के युवक से हुई थी दोनों में दोस्ती हुई और फिर उसने वहां से 40 हजार का लोन लिया था।
पिछले साल अगस्त में मोहित के शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बन्ध बनाने से वह गर्भवती हो गई। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि मौजूदा समय में आठ माह का गर्भ है। पीड़िती का आरोप है शादी की बात से टाल मटोल करता रहा, इसी बीच उसे पता चला कि माह मार्च 2025 मे मोहित का असली नाम अंसार खान है।
आरोप है कि नाम बदलकर उसके साथ सम्बन्ध बनाए और आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि इस बारे में कुछ बोलने पर से हत्या कर दी जाएगी। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Comment