भारत

पकिस्तान का भारतीय एयरफील्ड तबाह करने का दावा भी निकला फर्जी, वीडियो का 5 सेकंड का एडिट हिस्सा सबूत के तौर पर दिखाया

भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया है।

Published by
सुनीता मिश्रा

भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया है। दरअसल, पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी आईएसपीआर) ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में भारतीय न्यूज चैनल के एक वीडियो के छोटे से हिस्से का इस्तेमाल करके दावा किया कि उन्होंने हमले में भारतीय एयरफील्ड को नष्ट कर दिया है। उन्होंने इस वीडियो क्लिप को भारतीय एयरफील्ड के नष्ट होने के सबूत के तौर पर पेश किया, जबकि वीडियो की वास्तविकता इसके उलट है। पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने कहा, “हम आपको एक और क्लिप दिखाएंगे जो असली कहानी बताएगी।” हालांकि, उन्होंने 41 सेकंड के वीडियो में से सिर्फ 5 सेकंड का एडिट हिस्सा ही दिखाया, जिसमें से असली जानकारी हटा दी गई।

भारत के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट-चेक यूनिट के अनुसार इस वीडियो को गलत तरीके से संपादित किया गया है। पीआईबी ने सोमवार (12 मई) को एक आधिकारिक बयान में कहा, “पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में आजतक न्यूज चैनल के एक पूरे वीडियो क्लिप के एक छोटे से हिस्से का इस्तेमाल करके दावा किया कि भारतीय एयरफील्ड को नष्ट कर दिया गया है। इस फर्जी फुटेज को सबूत के तौर पर पेश कर पाकिस्तान अपने ही लोगों को गुमराह कर रहा है, जबकि न्यूज चैनल पूरे वीडियो में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी एयरफील्ड को नष्ट करने के बारे में बात कर रहा है।”

पाकिस्तान ने पहले भी सही तथ्यों को छिपाया

इससे पहले भी पाकिस्तान ने सही तथ्यों को छिपाकर कई फर्जी वीडियो शेयर किए हैं। पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि बठिंडा एयरफील्ड नष्ट हो गया है, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था। पीआईबी के फैक्ट चेक में बताया गया कि बठिंडा एयरफील्ड पूरी तरह से काम कर रहा है। इसको कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Share
Leave a Comment