भारत

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तानी सेना के अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल, देखें लिस्ट

पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 100+ आतंकियों को ढेर किया। पाकिस्तानी सेना के अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल, वायरल तस्वीरें उजागर करती हैं आतंकियों को समर्थन।

Published by
Kuldeep singh

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक करते हुए भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया। अब पाकिस्तानी सेना इन्हीं आतंकियों के जनाजे ढो रही है। इन आतंकियों के जनाजों में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के शामिल होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने भी इसकी पुष्टि करते हुए पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के आतंकियों के जनाजे में शामिल होने वाले पाक सैन्य अधिकारियों की लिस्ट जारी की है। साथ ही बताया है कि कौन-कौन इस जनाजे में शामिल है। ये सभी आतंकी लाहौर के पास मुरीदके आतंकी शिविर में भारत के हमले में मारे गए थे, जिनके जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी आंसू बहा रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत में हमले में ढेर हुए आतंकियों को पाकिस्तानी सेना ने राजकीय सम्मान दिया है। आतंकियों के शवों को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया था। पाकिस्तान की इस हरकत का भारत ने कड़ा विरोध किया है। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों को टार्गेट किया है, जिसमें बहावलपुर, मेहमूना जोया, मुरीदके, सरजाल, कोटली गुलपुर, कोटली, भिंबर और सवाई नाला शामिल हैं। उन्होंने सवाल किया क्या आम लोगों को इसी तरह के राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जा रहा है। दरअसल, बहावलपुर आतंकी कैंप जैश ए मोहम्मद का ठिकाना था तो वहीं मुरिदके लश्कर के आतंकियों का कैंप था।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि पहलगाम हमले के बाद पलटवार करते हुए 7 मई को भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमले कर 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया था। इन्हीं आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी शामिल हुए। ये इस बात को पुख्ता करने के लिए काफी है कि पाकिस्तानी सेना ही आतंकियों की पनाहगाह है। वही उन्हें पालती-पोषती है।

कौन-कौन शामिल हुआ आतंकियों के जनाजे में

  • लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हुसैन शाह, HI (M) – कोर कमांडर IV कोर, लाहौर
  • मेजर जनरल राव इमरान सतराज
  • ब्रिगेडियर मोहम्मद फुरकान शब्बीर – कमांडर 15 हाई मैक Bde, लाहौर (पूर्व 11 इन्फेंट्री डिवीजन / 4 कोर)
  • डॉ. उस्मान अनवर – IGP पंजाब
  • मलिक सोहैब अहमद भेरथ – पंजाब की प्रांतीय विधानसभा का सदस्य

Share
Leave a Comment