बुलंदशहर, (हि.स.)। सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने रविवार को पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। उपनिरीक्षक की तहरीर पर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शहजाद मोहल्ला रिसालदारान का रहने वाला है। उसने सोशल मीडिया स्टेटस पर लिखा था “कुछ भी हो, सपोर्ट पाकिस्तान को ही करेंगे।” इस आपत्तिजनक बयान को लेकर उसका इलाके में विरोध शुरू हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो उपनिरीक्षक विपुल कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे जेल भेजा गया है।
उपनिरीक्षक ने बताया कि पुलिस कप्तान ने अपने आदेश में साफ निर्देश दिए हैं कि देश विरोधी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर देश की अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ कोई भी बयान या पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ