हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दो मुस्लिम लोग भारत सरकार का समर्थन करते हुए पाकिस्तान में आतंकवाद को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही वह विश्व में शांति की अपील भी कर रहे हैं। यह तस्वीर Mir Yar Baloch नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।
पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई लंबे समय से भारत में आतंक फैलाने वाले आतंकियों को ट्रेनिंग और मदद दे रही है। ये आतंकवादी भारत पर हमला करने के लिए भेजे जाते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को 140 करोड़ भारतीयों का समर्थन मिला है। संसद में भी उनके पास बहुमत है और दुनिया के कई देश भी भारत के साथ खड़े हैं। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK), बलूचिस्तान, पश्तूनिस्तान और सिंध जैसे इलाकों को आज़ाद कराने के लिए बड़ा कदम उठाया जाए।
This this powerful photo, there two muslims, supporting Bharat Govt to to end Pakistan's state terrorism and gif the make the world more peaceful.@hyrbyair_marri @narendramodi https://t.co/17kz5Hfoyt
— Mir Yar Baloch (@miryar_baloch) May 11, 2025
ऐसी कार्रवाई से 26/11, पुलवामा, उरी, पठानकोट और पहलगाम जैसे हमलों के शिकार लोगों को न्याय मिलेगा और बलूच, सिंधी, पश्तून और कश्मीरी लोगों को भी राहत मिलेगी।
टिप्पणियाँ