भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के उद्देश्य से लॉन्च किया था। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के उन आरोपों का खंडन भी किया, जिसमें उसने कहा था कि भारत ने उसके नागरिकों को निशाना बनाया है। रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि हमने कभी भी नागरिकों को टार्गेट नहीं किया।
सामाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि हमने तो नागरिकों पर हमले नहीं किए, लेकिन पाकिस्तान ने भारत में न केवल नागरिक इलाकों पर हमले किए, बल्कि उसने मंदिर, गुरुद्वारों और चर्चों पर भी हमले करने की कोशिशें की। इसके बाद ही हमारी सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। इस दौरान सेना ने शौर्य के साथ ही संयम का भी परिचय दिया।
#WATCH दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचा ढहाने के उद्देश्य से लांच किया था। हमने उनके आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया था। मगर पाकिस्तान ने न केवल भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया बल्कि मंदिर,… pic.twitter.com/4drOENNMha
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
रावलपिंडी तक सुनी गई सेना की धमक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहते हैं कि हमारी सैन्य कार्रवाई केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि भारत की वीर सेनाओं की धमक रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर तक सुनी गई। इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। वो स्पष्ट कर चुके हैं कि ये नया भारत है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कारवाई करेगा।
7 मई को शुरू हुआ था ऑपरेशन सिंदूर
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, ताकि आतंक के फनों को कुचला जा सके। 4 दिन तक चले इस अभियान के बाद 10 मई की शाम को 5 बजे अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ। लेकिन, इन चार दिनों में भारत ने पाकिस्तान को इतनी गहरी चोट दी है कि उसे इससे उबरने में काफी वक्त लगने वाला है।
टिप्पणियाँ