नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान ने सीमा पर सभी तरह की सैन्य गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति जताई है। इस संबंध में जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी।
विदेश सचिव मिस्री ने बताया कि शनिवार दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को कॉल कर Ceasefire से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इस बातचीत में यह तय किया गया कि उसी दिन शाम 5 बजे से ज़मीन, समुद्र और वायु – तीनों क्षेत्रों में सैन्य कार्रवाई और फायरिंग पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।
दोनों देशों ने इस फैसले को लागू करने के लिए अपने-अपने सैन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं।
विदेश सचिव ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ आगामी 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से संवाद करेंगे, ताकि संघर्ष विराम की स्थिति का आकलन किया जा सके। इस पहल को क्षेत्रीय शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
टिप्पणियाँ