सोशल मीडिया

Fact check: पाकिस्तान का एस-400 को नष्ट करने का दावा फर्जी, जानें क्या है पूरा सच

PIB फैक्ट चेक के जरिए खुलासा किया गया है कि उक्त हैंडलों के गलत सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। एस-400 को नष्ट किए जाने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं।

Published by
सुनीता मिश्रा

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी की, जिसके बाद भारत ने उस पर जवाबी कार्रवाई की। इस बीच पाकिस्तान द्वारा लगातार गलत सूचनाएं फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें भारतीय एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने का दावा भी शामिल हैं। सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं फर्जी खबरों से सावधान रहने को कहा है।

पाकिस्तान का एस-400 को नष्ट करने का दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रिक्स न्यूज नाम के हैंडल से लिखा गया है, “पाकिस्तान ने भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है।”

जानें क्या है पूरा सच

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की तरफ से इस खबर को फर्जी बताया गया है। पीआईबी ने एक्स पर शनिवार (10 मई) को लिखा, “पाकिस्तान ने S-400 को नष्ट कर दिया? यह दावा फर्जी है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है।” पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार S-400 सिस्टम के नष्ट होने या किसी भी तरह के नुकसान की खबरें निराधार हैं।

वहीं, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भी इस दावे को फर्जी बताते हुए कहा, “पाकिस्तान ने भारतीय एस-400 सिस्टम को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई क्षेत्रों को नष्ट करने के दावों के साथ एक निरंतर दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है। भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाई जा रही इन झूठी बातों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।”

Share
Leave a Comment