पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार प्रेशर टैक्टिक्स का इस्तेमाल करके नरैटिव सेट करने की कोशिशों में लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत जानकारियों के जरिए वह लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिशें कर रहा है। चाहे अन चाहे लोग उन गल जानकारियों को वायरल भी कर देते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना की महिला पायलट को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है।
PIB फैक्ट चेक में पता चला है कि उक्त सूचना पूरी तरह से गलत है। वायरल की जा रही पोस्ट में पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया में दावा किया गया था कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ा गया है। लेकिन फैक्ट चेकिंग में ये दावा पूरी तरह के फर्जी निकला।
PIB Fact Check debunks claim that Indian Female Air Force pilot has been captured
Read @ANI Story | https://t.co/Ex0hGotyrs#PIB #FactCheck #AirForce pic.twitter.com/KV11ThB212
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2025
इसी तरह से एक अन्य पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध तेज होने के कारण भारतीय सैनिक रो रहे हैं और अपनी पोस्ट छोड़कर भाग रहे हैं। लेकिन ये दावा भी फर्जी ही निकला। बताया गया है कि 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में ये दावा किया गया था, लेकिन फैक्ट चेकिंग से ये पता चलता है कि इस वीडियो का इंडियन आर्मी से कोई लेना-देना ही नहीं है।
इसे भी पढ़ें: भारत के पॉवर ग्रिड पर पाकिस्तानी साइबर हमले की खबर झूठी, PIB फैक्ट चेक में खंडन
इसी प्रकार से एक अन्य फैक्ट चेक में उस दावे का भी खंडन किया गया है, जिसमें अलजजीरा इंग्लिश के जरिए ये दावा किया गया था कि श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास करीब 10 धमाके हुए हैं। जांच पर ये फर्जी दावा निकला। इसके साथ ही प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने लोगों से अपील की है कि वे गुमराह या भ्रमित करने की कोशिश करने वाले दावों पर भरोसा न करें। साथ ही लोगों को केवल ऑथेंटिक सोर्स पर ही भरोसा करने की सलाह दी गई है।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच फैले तनाव का फायदा उठाने के उद्देश्य से पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए लगातार ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं, जो कि भारत या भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ने का काम करती हो। कोशिश ये है कि ऐसे पोस्ट के जरिए लोगों को भड़काया जाए, जिससे कि वे अपनी ही सरकार का विरोध करें।
टिप्पणियाँ