सोशल मीडिया

PIB Fact Check: सरकार ने नहीं जारी की फोन लोकेशन सर्विस बंद करने की एडवायजरी, वायरल दावा फर्जी

PIB ने फर्जी वायरल दावे का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि सरकार ने फोन की लोकेशन सर्विस बंद करने की एडवायजरी जारी की। जानें भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फैलाई जा रही इस झूठी खबर की सच्चाई।

Published by
Kuldeep Singh

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिस प्रकार से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है। उसके बाद से पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कर रहा है, जिसका इंडियन आर्मी लगातार जबर्दस्त पलटवार से जवाब दे रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ गलत न्यूज भी प्रकाशित हो रही है, जिसमें से एक में ये दावा किया जा रहा है कि सरकार की ओर से लोगों के लिए एक एडवायजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों को अपने फोन की लोकेशन सर्विस को तुरंत बंद करने के लिए कहा जा रहा है।

#PIBFactCheck में ये खबर पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद नजर आ रही है। पीआईबी ने उस फेक तस्वीर का फैक्ट चेक किया है, जिसमें दावा किया गया था कि ईमेल के जरिए सरकार ने लोगों को लोकेशन सर्विस को बंद करने की सलाह दी है, क्योंकि लोकेशन सर्विस को ट्रैक करके ड्रोन से ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमले किए जा सकते हैं।

हालांकि, फैक्ट चेक में ये पता चला है कि सरकार की ओर से इस प्रकार की कोई एडवायजरी जारी नहीं की गई है। ये फर्जी दावा है।

Share
Leave a Comment