पंजाब

पंजाब पर पाकिस्तानी हमला सेना ने किया विफल, RSS ने भी संभाला मोर्चा

पाकिस्तान ने पंजाब में ड्रोन-मिसाइल हमले की कोशिश की, भारतीय सेना ने नाकाम किया। पठानकोट, जालंधर, गुरदासपुर समेत कई जिलों में ब्लैकआउट और हाई अलर्ट, RSS ने भी मोर्चा संभाला, प्रशासन सतर्क।

Published by
राकेश सैन

भारत द्वारा शुरु किए गए आप्रेशन सिंदूर के बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती राज्य पंजाब पर दो बार हमला करने का प्रयास किया। 7 मी बुधवार को पंजाब के कई इलाकों में धमाकों की आवाज सुनने को मिली और कई स्थानों पर मिसाइलों के खोल भी मिले। अगले दिन वीरवार 8 मई की रात पाकिस्तान की ओर से पंजाब स्थित सैन्य ठिकानों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन तथा मिसाइल हमलों भी को सेना ने विफल कर दिया। यही नहीं, देर रात पठानकोट में सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक विमान को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर और बठिंडा में ड्रोन व मिसाइल से निशाना बनाया। जालंधर में सेना ने दो ड्रोन हमलों को जहां नष्ट किया, वहीं पठानकोट में मिसाइल व ड्रोन हमले विफल किए। गुरदासपुर के तिब्बड़ी कैंट में भी ड्रोन हमला विफल किया गया है। बठिंडा से दस किलोमीटर दूर गांव बीड़तालाब की बस्ती नंबर चार के पास आसमान में धमाके के बाद सिलिंडरनुमा वस्तु गिरी मिली है। यह किसी मिसाइल का हिस्सा है या विमान का, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। होशियारपुर के कमाही देवी के पास भी रिहायशी इलाके के पास मिसाइल जैसे दिखने वाले टुकड़े मिले हैं। इसी तरह फरीदकोट के गांव मचाकी के पास भी धमाका सुनाई दिया। मोहाली में चंडीगढ़-पटियाला रोड पर कुछ गिरने के बाद वहां आग का गोला उठता दिखा। गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूडिय़ां के पंढेरकलां गांव के खेतों में भी मिसाइल जैसा मलबा मिला है।

‘आपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के मिसाइल हमले को देखते हुए पंजाब की आंतरिक सुरक्षा और सुदृढ़ करने के लिए सभी जिलों में पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां सात मई से अगले आदेश तक रद कर दी गई हैं। जो कर्मचारी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। सभी जिलों के पुलिस कमिश्नरों व एसएसपी को फील्ड में रहने तथा सीमावर्ती जिलों में पुलिस को प्रशासन व सेना से तालमेल करके काम करने के निर्देश दिए गए हैं। केवल विशेष स्थिति में उच्च अधिकारियों की अनुमति से ही छुट्टी मिलेगी। लोगों के साथ बैठक कर किसी तरह का पैनिक न होने देने और सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

पंजाब व चंडीगढ़ के सभी शिक्षण संस्थान दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। अमृतसर, मोगा व कपूरथला में किसी भी समारोह में पटाखे बजाने पर रोक लगा दी गई है। फिरोजपुर में जिला मजिस्ट्रेट दीपशिखा शर्मा ने जनहित की सुरक्षा व आवश्यक वस्तुओं की निर्विघन उपलब्धता बनाए रखने के लिए आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी/ भंडारण पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार किसी भी व्यक्ति, व्यापारी को आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करने की अनुमति नहीं है जिसमें दैनिक जरूरत के अतिरिक्त खाद्यान्न, पशु चारा, दूध एवं डेयरी उत्पाद, पेट्रोल, डीजल, दवाइयां आदि शामिल हैं। जिले में स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों की छुट्टियां भी रद कर दी गई हैं। अबोहर में भारत-पाक में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीसी अमरप्रीत कौर संधू ने जिले की सीमा में विवाह समारोहों, धार्मिक व अन्य कार्यक्रमों में ड्रोन कैमरों के इस्तेमाल करने के अलावा आतिशबाजी व पटाखे चलाने पर पाबंदी लगा दी है। बठिंडा में जिला प्रशासन ने सभी इमरजेंसी सरकारी विभागों स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड, रेलवे व पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। बठिंडा एम्स में सभी डाक्टरों की छुट्टियां रद करने के अलावा 100 बेड इमरजेंसी सेवाओं के लिए रिजर्व रख दिए हैं। अमृतसर के डेरा ब्यास स्थित 11 मई को होने वाला सत्संग रद कर दिया गया है। श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आवेदन करने के लिए बनी भारत सरकार की वेबसाइट बंद कर दी गई है। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उच्च प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की।

पाकिस्तान ने वीरवार देर रात पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला और जालंधर में ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया। पठानकोट एयरबेस और मामून कैंट के बाद रात में कई धमाके सुनाई दिए। वहीं, फिरोजपुर में भी काफी देर तक धमाके होते रहे। हालांकि दुश्मन देश के हमलों को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

वहीं, जालंधर के सुरानस्सी में सेना के आयुध डिपो को भी निशाना बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि, इसे नाकाम कर दिया गया। पंजाब में बॉर्डर के छह जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का समेत कपूरथला और चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट कर दिया गया। जालंधर के सुरानस्सी में भारतीय सेना के हथियार व गोला बारूद सुरक्षित हैं।

पाकिस्तान की तरफ से वीरवार रात को सुरानस्सी इलाके में ड्रोन हमला किया गया। हीरापुर व पत्तकडक़लां में धमाके की आवाज सुनी गई। सुरानस्सी आयुध भंडार के निकटवर्ती गांवों में करीब 50 धमाके सुने गए। कपूरथला में भी कई धमाके सुनाई दिए। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि एक ड्रोन गिरा दिया गया है। जालंधर में भारतीय सेना के व्रज कोर का मुख्यालय है और साथ ही पाकिस्तान की सीमा पर डटी बीएसएफ का फ्रंटियर हेडक्वार्ट भी है। वहीं, आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन भी है। जालंधर में एतिहयात के तौर पर ब्लैक आउट कर दिया गया है।

इससे पहले अमृतसर में पाकिस्तान की ओर से बुधवार देर रात करीब सवा एक बजे विभिन्न गांव पर रॉकेट हमले किए गए। हालांकि वायु सेना के एयर डिफेंस सिस्टम की ओर से इन रॉकेटों को आसमान में ही नष्ट कर दिया गया। यह रॉकेट चार गांव दुधाला, जेठूवाल, पंधेर और मक्खनविंडी से बरामद किए गए हैं। हालांकि इस हमले में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से रात 1.30 बजे से लेकर सुबह करीब चार बजे तक बिजली पूरी तरह से बंद कर ब्लैक आउट कर दिया गया। वहीं इसके बाद पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई और रात भर पूरे जिले में सर्च अभियान चलाया जाता रहा। पुलिस ने तुरंत भारतीय सेना को सूचित किया और सेना ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हुआ सक्रिय

पाकिस्तान की ओर से छेड़े गए युद्ध की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी सक्रिय हो गया है। संघ के पंजाब प्रांत कार्यवाह श्री विनय शर्मा ने बताया कि संघ व विविध संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिला मुख्यालयों पर जिला प्रशासन से मिले हैं और राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में हर तरह से सहभाग करने का प्रस्ताव किया है। संघ के आधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य में रक्तदान के लिए वट्सएप पर ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें रक्तदाता स्वयंसेवकों व समाज के लोगों को जोड़ा जा रहा है। आवश्यकता आवश्यकता पडऩे पर यही पंजीकृत लोग जरूरत अनुसार रक्त उपलब्ध करवाएंगे। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवक इस दिशा में काम कर रहे विभिन्न संगठनों के साथ मिल कर भी काम करें, ऐसा आग्रह किया गया है।

Share
Leave a Comment