देहरादून । केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा और भारत नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंतरिक सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि बड़े बांध और जलाशयों पर भी सुरक्षा कड़ी कर उसकी नियमित समीक्षा की जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये युद्धकाल है ,आतंकवाद के खिलाफ भारत की सेनाएं हर मोर्चे पर लड़ रही है। उन्होंने कहा कि युद्धकाल में हर परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य की जनता को भी मॉकड्रिल के जरिए जागरूक किया जाए। पिछली मॉकड्रिल में जो खामियां देखने में आई थी उन्हें अगले अभ्यास में दूर कर लिया जाए।
सीएम धामी ने नेपाल सीमा कर सीमा सशस्त्र बल, पुलिस और वन विभाग को एक साथ मिलकर गश्त करने और सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने बड़े बांधो और तराई के बड़े जलाशयों पर भी कड़ी चौकसी बरतने पर जोर दिया। चारधाम यात्रा में पहचान पत्र सुनिश्चित करने और तराई के जिलों में सत्यापन ड्राइव लगातार चलाने के निर्देश भी दिए।
सीएम धामी ने ये भी सुनिश्चित करने को कहा कि कैंट एरिया, सार्वजनिक उपक्रमों संस्थानों और अन्य संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य बिठा कर की मॉकड्रिल करें और इसके लिए संवाद और सूचना तंत्र को मजबूत करें। उन्होंने अफवाहें रोकने और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पर नजर रखे जाने के लिए सूचना विभाग को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने को भी कहा। इस महत्वपूर्ण बैठक में डीजीपी दीपम सेठ ने आंतरिक सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रस्तुत की इस दौरान मुख्य सचिव आनंद वर्धन, ग्रह सचिव शैलेश बगौली, एडीजी ए.अंशुमान, आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ