भारत

सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने 7 आतंकियों को मार गिराया

पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय हिस्से में घुसपैठ की कोशिश की।

Published by
WEB DESK

जम्मू, 9 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया है।

बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय हिस्से में घुसपैठ की कोशिश की।

घुसपैठ की इस नाकाम कोशिश के दौरान सात आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।”

जम्मू, सांबा, आर.एस.पुरा और अन्य जगहों पर सतर्क जवानों द्वारा रक्षा प्रतिष्ठानों पर दागे गए ड्रोन और कम दूरी की मिसाइलों को बेअसर करने के बाद, पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा पर घुसपैठ की असफल कोशिश की।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को सीमा के पाकिस्तानी हिस्से में वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

 

Share
Leave a Comment

Recent News