भारत

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, सेना सतर्क, 10 मई तक सभी फ्लाइट्स कैंसिल, वायुसेना अलर्ट

राजस्थान सरकार ने बॉर्डर से सटे छह जिलों- जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है

Published by
WEB DESK

जयपुर, (हि.स.)। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजस्थान, जो पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है, वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते बॉर्डर से सटे छह जिलों- जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

जोधपुर में सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि सभी कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश आठ मई से अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा। बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 4 बजे तक जोधपुर में ब्लैकआउट रहा। इस दौरान पूरे शहर की बिजली बंद कर दी गई थी और पुलिस की टीमें गश्त पर रहीं।

बीकानेर, किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स स्थगित कर दी गई हैं। जयपुर एयरपोर्ट से भी कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर से 10 मई तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर-पश्चिम रेलवे ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान से लगती 1037 किलोमीटर लंबी सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है। बीएसएफ और भारतीय वायुसेना अलर्ट मोड पर हैं। वेस्टर्न सेक्टर के सभी एयरबेस हाई अलर्ट पर हैं और वहां से दिन-रात कॉम्बैट पेट्रोलिंग की जा रही है।

बीएसएफ जवान जीरो लाइन तक जाकर गश्त कर रहे हैं और उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। एंटी-ड्रोन सिस्टम भी 24 घंटे सक्रिय रखा गया है।

जैसलमेर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी है। यहां बुधवार रात को चार घंटे का ब्लैकआउट रहा। फलोदी के स्कूलों में बच्चों की छुट्टी है, लेकिन शिक्षकों और स्टाफ को उपस्थित रहना होगा। परीक्षाएं स्थगित की गई है। बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूल, आंगनबाड़ी और मदरसों में अवकाश है। श्रीगंगानगर और बीकानेर में सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। किशनगढ़ (अजमेर) एयरपोर्ट से 10 मई सुबह 5:29 बजे तक सभी उड़ानें बंद हैं।

गृह विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को आपदा प्रबंधन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों को डॉक्टरों, दवाइयों और खून की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। पेट्रोल पंपों को भी 2000 लीटर पेट्रोल और 5000 लीटर डीजल का स्टॉक अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आपात स्थिति में सेवाएं प्रभावित न हों।

बीकानेर के खाजूवाला से लेकर श्रीगंगानगर तक पाकिस्तान सीमा में सेना की गतिविधियां बढ़ी हैं।

सरकार ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी और भड़काऊ कंटेंट पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके लिए संबंधित एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हालात बेहद संवेदनशील हैं। प्रशासन, सुरक्षा बल और आम नागरिक सभी अलर्ट मोड पर हैं। शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।

 

Share
Leave a Comment