भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 6/7 मई की आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइलों से हवाई हमला किया। ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया , यह नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था। 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद, यह जवाब हमारी बहनों के लिए एक उचित प्रतिशोध है, जिन्होंने बर्बर आतंकी हमले में अपने पतियों को खो दिया। भारत की प्रतिक्रिया का समय भी महत्वपूर्ण है। एयर स्ट्राइक एक हिंदू परिवार में मौत के बाद शोक के 13 दिन (तेरहवी) के बाद हुई और हमारी बहनों को उचित न्याय मिला है।
भारत ने सावधानीपूर्वक और विस्तृत तैयारी के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। भारतीय वायु सेना द्वारा अपनी सीमा के भीतर से दागी गई सटीक मिसाइलों के माध्यम से मुज़फ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिमबर, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके और बहावलपुर में केवल ज्ञात और पहचाने गए आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया । यह तथ्य महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और नागरिक लक्ष्य से परहेज किया है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, 90 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं, हालांकि वास्तविक आंकड़ा इससे अधिक हो सकता है।
भारत ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के कुख्यात आतंकी मुख्यालय को नष्ट कर स्पष्ट संदेश दिया है। जैश-ए-मोहम्मद चीफ हाफिज सैयद द्वारा बनाया गया यह स्थान आतंक का केंद्र बन गया था और खबर है कि बहावलपुर में 30 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत संवेदनशीलता को समझता है और इस प्रकार उसने हमले की जानकारी प्रमुख मध्य पूर्व देशों को सूचित कर दिया है। बाकी आतंकी ठिकाने भी बर्बाद हो गए हैं। भारतीय सेनाएं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं।
भारत ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के अपने संकल्प को केवल पाकिस्तान के भीतर ज्ञात आतंकी स्थलों पर केंद्रित, नपे-तुले और गैर-उत्तेजक जवाबी कार्रवाई के साथ प्रदर्शन किया है। भारत ने पाकिस्तान में किसी भी सैन्य सुविधा को नुकसान नहीं पहुंचा कर काफी संयम का प्रदर्शन किया है। पाकिस्तानी सेना की मानसिकता हम जानते हैं और वे अपनी गंदी चालें चलेंगे । भारतीय सैन्य बल के सामने वह टिक नहीं पाएंगे। मैं देशभक्त भारतीयों से केवल यही आग्रह करूंगा कि वे किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। नागरिक सुरक्षा अभ्यासों को सभी भारतीयों द्वारा गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
इस बार भारत पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीयों ने भी मोदी सरकार के नेतृत्व के पीछे अभूतपूर्व एकता दिखाई है। जाहिर है कि पाकिस्तान बड़े-बड़े दावे करेगा और दुनिया के सामने विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश करेगा। ऑपरेशनल एस्केलेटरी मैट्रिक्स के अनुसार भारतीय सेनाएं पाकिस्तान को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश मिल गया है: भारत के साथ खिलवाड़ न करें। फिलहाल पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय मिल गया है। पाकिस्तान से आतंक की जड़ों को मिटाने का यह स्पष्ट और सार्थक कदम है। जय भारत।
टिप्पणियाँ