भारत ने पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकियों के खिलाफ एक्शन ले लिया है। मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक की। भारतीय सेना ने पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद यह कार्रवाई की है। एयर स्ट्राइक के बाद ही भारत के NSA अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की
पाकिस्तान पहलगाम अटैक के बाद से ही सीमा पर फायरिंग कर रहा था। भारत माकूल जवाब दे रहा था। लेकिन बुधवार को अचानक ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और वहां छिपे बैठे आतंकियों की हवा खराब कर दी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है।
भारतीय सेना के सोशल मीडिया हैंडल पर इस संबंध में पोस्ट भी किया गया। जिसमें लिखा गया कि जस्टिस इज सर्वर्ड (ऑपरेशन सिंदूर)।
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर बहावलपुर, मुजफ्फराबाद और कोटली में किया गया। भारत ने आतंकी ठिकाने ही ध्वस्त किए। यह एक्शन रात डेढ़ बजे के आसपास लिया गया। इसकी विस्तृत जानकारी आज साझा की जाएगी।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक की है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जो पहलगाम आतंकी हमले का जवाब है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। यह भारत के संयमित दृष्टिकोण को दिखाता है। ऑपरेशन सिंदूर बिना किसी तरह के उकसावे से बचते हुए अपराधियों के प्रति कार्रवाई है।
भारत ने अमेरिका को दी जानकारी
अमेरिका में भारतीय दूतावास ने बताया कि भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया। हमलों के तुरंत बाद, NSA अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।
टिप्पणियाँ