उत्तर प्रदेश

सत्संग की आड़ में कन्वर्जन का खेल : आजमगढ़ में नौकरी और पैसे के लालच में कराया जा रहा था मतांतरण, 4 गिरफ्तार

आजमगढ़ के तहबरपुर क्षेत्र में सत्संग के नाम पर चल रहे कन्वर्जन अभियान का भंडाफोड़, चार युवक गिरफ्तार। पुलिस को ईसाई मत से जुड़े पंपलेट और किताबें मिलीं, गरीबों को लालच देकर मतांतरण कराने की कोशिश

Published by
अमित मुखर्जी

आजमगढ़ जिले में कन्वर्जन का खेल लगातार जारी है। नया मामला जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र में धार्मिक सभा के नाम पर नौकरी और पैसों का लाचल देकर कन्वर्जन कराने का आया है। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि रूद्रमनपुर गांव में सत्संग के नाम पर भीड़ इकठ्ठा किया गई है। लोगों को नौकरी और पैसों का लाचल देकर कन्वर्जन का खेल – खेला जाएगा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया तो बड़ी मात्रा में पंपलेट, ईसाई धर्म से संबंधित किताबें, पर्ची मिली। मौके से चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि गांव में कन्वर्जन कराने की तैयारी चल रही हैं। संतोष प्रजापति के घर सत्संग का आयोजन रखा गया था। बड़ी संख्या में गांव के पुरुषों और महिलाओं को इकठ्ठा किया गया था। अरविंद, पप्पू और कमलेश को भी गिरफ्तार किया गया हैं। ये सभी ग्रामीणों का ब्रेन वाश किया करते थे। नौकरी और पैसों का लालच दिया करते थे।

चारों आरोपियों के फोन रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा था। पता किया जा रहा है कि इनके साथ और कौन कौन लोग कन्वर्जन के खेल में शामिल थे। गांवों के गरीब लोगों को निशाना बनाया जाता था। ईसाईयत की किताबों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता था।  सभाओं में ईसाई  को बढ़ा चढ़ा कर प्रचारित प्रसारित करने को कहा जाता था।

Share
Leave a Comment