उत्तराखंड

उत्तराखंड : केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर घोड़ों खच्चरों में बीमारी फैली, 2 दिन में 14 की मौत

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 14घोड़े-खच्चरों की मौत। प्रशासन ने 3 दिन की रोक लगाई, केंद्र से जांच टीम रुद्रप्रयाग पहुंची।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

उत्तराखंड ब्यूरो । रुद्रप्रयाग, केदारनाथ यात्रा मार्ग में घोड़ों खच्चरों के जरिए यात्रा करने में प्रशासन ने रोक लगा दी है। दरअसल केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों में संक्रमण फैला हुआ है। जानकारी के मुताबिक ये पशु मैदानी क्षेत्रों से यहां लाए गए थे और इनमें बीमारी फैली और देखते ही देखते 14 पशुओं की मौत हो गई।

जिला प्रशासन और पशु चिकित्सकों द्वारा में इन घोड़ों खच्चरों की  मौत का कारण एक्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस बताया जा रहा है. जानवरों की मौत के बाद प्रशासन ने घोड़े-खच्चरों पर फिलहाल तीन दिनों के लिए रोक लगाई है।

इन पशुओं  मौत के असल कारणों का पता लगाने के लिए केंद्र से टीम रुद्रप्रयाग पहुंच रही है। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार के अनुसार सभी घोड़ों खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद ही उन्हें यात्रा मार्ग पर लगाया जाएगा।

उधर स्थानीय लोगों में मृतक पशुओं को खाई में धकेल दिए जाने पर भी रोष प्रकट किया है। लोगों का कहना है कि सफाई के लिए जिम्मेदार सुलभ इंटरनेशनल को इन मृतक पशुओं को भूमि में दबाने अथवा यहां से कहीं और लेकर जाना चाहिए, ऐसे में केदारघाटी में दुर्गंध फैल रही है।

Share
Leave a Comment