नैनीताल । झील नगरी नैनीताल की सड़कों में हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों ने भगवा पताकाएं लेकर प्रदर्शन किया। भारी संख्या में आह्वान पर एकत्र हुए और पिछले दिनों हुए नाबालिग हिन्दू लड़की से किए गए दुष्कर्म के आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की गई।
हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल गौ रक्षक दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए। पहले से इनका नैनीताल के पंत पार्क पहुंचने का आह्वान था,प्रशासन ने इन्हें नयना देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने के लिए मानने का प्रयास किया किंतु हिन्दू कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर जुलूस निकाल कर अपना रोष प्रकट किया और कहा कि आरोपी उस्मान को फांसी की सजा दी जानी चाहिए साथ ही इस केस को पास्को की फास्ट ट्रैक अदालत में सुना जाना चाहिए। पुलिस अधिकारियों ने आंदोलनकारी लोगों को अवगत कराया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ एस सी एस टी एक्ट के तहत कार्रवाई की है, आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने को कोई कसर बाकि नहीं रखी जाएगी।
उधर हिन्दू संगठनों द्वारा नैनीताल में उस्मान सहित अन्य अतिक्रमणकारियों के भी घर ध्वस्त किए जाने और बाहरी लोगों के सत्यापन किए जाने की मांग को पुरजोर ढंग से रखा। हिंदुवादी नेता रणदीप पोखरिया ने कहा है आरोपी की संपतियों को जांच होनी चाहिए कि आखिर कैसे इसने इतने कम समय में इतनी ज्यादा संपत्ति अर्जित कर ली। उन्होंने कहा कि दुष्कर्मी के खिलाफ हिंदू संगठनों में गुस्सा है और स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस घटना के बाद उसे बिरादरी से बाहर कर चुके है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में हम कार्रवाई चाहते है।
उस्मान के पुत्र का तबादला
लोक निर्माण विभाग खटीमा में अपर सहायक अभियन्ता पद पर तैनात रिजवान खान का तबादल आज शासन ने घनसाली गढ़वाल में कर दिया गया। रिजवान, नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी उस्मान का पुत्र है। बताया जाता है इस घटना क्रम में उसकी भूमिका भीं संदेहजनक बनी हुई थी।
टिप्पणियाँ