इटावा जनपद में छेड़खानी से तंग आकर बीएससी की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक छात्रा को काफी दिन से परेशान कर रहा था। अभियुक्त, छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था। जब छात्रा स्कूल जाती थी, उस समय भी छेड़खानी करता था। अभियुक्त के खिलाफ छात्रा के पिता ने एक हफ्ते पहले पुलिस से शिकायत की थी।
छात्रा के भाई का कहना है कि पुलिस ने शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। छात्रा की आत्महत्या की घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए हैं। छात्रा के गांव में कई थाने की फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार ऊसराहार थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती बीएससी में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। छात्रा के पिता और भाई दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। ऊसराहार में मां-बेटी ही रह रह थीं। गत 25 अप्रैल को छात्रा के भाई और पिता गांव गए थे। छात्रा के भाई का कहना है कि गत 24 अप्रैल को रिजवान ने उनकी बहन को धमकी दी थी। रिजवान ने धमकाया था कि वह पूरे परिवार को जान से देगा। इसके बारे में पीड़िता ने अपने पिता को सूचना दी थी।
इसके बाद छात्रा के पिता ने रिजवान के घर वालों से इसके बारे में बात की। मगर रिजवान के घरवाले भी धमकी देने लगे। इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। छात्रा के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि रिजवान आए दिन उनकी बेटी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता है और बार बार मिलने के लिए कहता है।
उनकी बेटी ने जब मिलने से इनकार कर दिया तो वह जान से मारने की धमकी देता है। परिजनों का आरोप है कि अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई न होने पर छात्रा ने 26 अप्रैल को रात में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्रा की तबियत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान आज सुबह मृत्यु हो गई।
टिप्पणियाँ