केदारनाथ : बाबा केदारनाथ के धाम खुलने के अवसर पर यहां काम करने वाले श्रमिकों का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मान किया। सीएम धामी ने कहा कि बाबा केदार की पहली पूजा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लिए की गई । बाबा से प्रार्थना की गई है कि वह पीएम मोदी जी को ताकत दें कि देश में राष्ट्रविरोधी, राक्षसों का खात्मा करें, पहलगाम में जो घटना हुई उन आतंकवादियों का, आतंकवाद का नाश करें और देश में सुख चैन शांति स्थापित हो सके।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही केदारनाथ, बद्रीनाथ, चारों धामों के नव निर्माण कराने का काम किया है और इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते है। प्रधानमंत्री लगातार यहां के विकास योजनाओं की चिंता करते हैं, कार्य प्रगति की समीक्षा करते हैं।
सीएम ने कहा कि बाबा केदारनाथ के दर्शन आज से शुरू हो गए हैं,चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो गई है। भगवान बद्री विशाल के कपाट 4 मई को खुल जाएंगे, उम्मीद है इस बार तीर्थ यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा होगी और इसके लिए राज्य सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए हैं।
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, डमरू और शंखनाद भी हुआ।
टिप्पणियाँ