मथुरा जिले के छाता तहसील क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। मुस्लिम परिवार के मुखिया सहित 8 लोगों ने घर वापसी की है। धर्म परिवर्तन के बाद मोहम्मद जाकिर ने अपना नाम बदलकर जगदीश रख लिया है। हिंदू युवा वाहिनी की ओर से इस परिवार के लिए घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वैदिक विधि से पूजा-पाठ, हवन और मंत्रोच्चार के बीच धर्म परिवर्तन सम्पन्न हुआ।
परिवार के मुखिया मोहम्मद जाकिर (50 वर्ष) अब जगदीश नाम से सनातन धर्म के अनुयायी बन गए हैं। वे मूल रूप से छाता तहसील के शेरगढ़ गांव के रहने वाले हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अपनी ससुराल जमुनापार थाना क्षेत्र के डहरुआ गांव में रह रहे थे। वहां वह एक छोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। उनके परिवार में पत्नी सहित कुल आठ सदस्य हैं जिन्होंने एक साथ मिलकर हिंदू धर्म अपना लिया।
गुरुवार को परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीजी वाटिका कॉलोनी के भागवत धाम आश्रम में हिंदू युवा वाहिनी ने इस परिवार के लिए घर वापसी कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया, फिर हवन-यज्ञ में आहुतियां देकर वैदिक विधियों से धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी की गई। कार्यक्रम के अंत में जाकिर ने भगवा गमछा पहनकर अपना नया नाम जगदीश रख लिया।
जगदीश ने बताया कि उनके पूर्वज हिंदू थे लेकिन कई साल पहले उनके परिवार ने इस्लाम अपना लिया था। पिछले तीन वर्षों से उनका परिवार फिर से सनातन परंपराओं में लौटने का प्रयास कर रहा था। अब जब यह प्रक्रिया पूरी हो गई है, तो वह बहुत संतुष्ट हैं और आगे जीवन भर हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करेंगे। इस कार्यक्रम में कई स्थानीय लोग हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य और संत-महंत भी उपस्थित रहे। घर वापसी का यह आयोजन शांति और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हुआ।
टिप्पणियाँ