हरिद्वार । रुड़की की भगवानपुर तहसील की बुग्गावाला थाना पुलिस ने क्षेत्र निवासी एक हिंदू नाबालिग किशोरी का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म करने वाले लालवाला मजबता बंदर जूड गांव निवासी आसिफ पुत्र यूनुस को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भी बरामद कर लिया है।
बता दें कि क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था की आसिफ पुत्र यूनुस उनकी नाबालिग बहन का अपहरण कर अपने साथ ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस के द्वरा आसिफ की तलाश शुरू कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आज कुडकावाला तिराहे के पास से आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसके कब्जे से पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि आसिफ ने अपहरण करने के बाद नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा अपहरण के मुकदमे में दुष्कर्म की धाराओं को बढ़ा दिया गया है। जानकारी मिली है कि आसिफ अपना गांव छोड़कर भागने की तैयारी कर रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ