यूके के सांसद रूपर्ट लो ने अब ब्रिटेन में हलाल तरीके से पशुओं को मारे जाने को लेकर अपनी आवाज उठाई है। उन्होनें सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते लिए लिखा कि ब्रिटेन में हलाल तरीके से जानवरों को मारा जाना बंद होना चाहिए। हमारे देश में मानवीय तरीके से मारे जाने को लेकर पहले से ही स्पष्ट नियम और कानून हैं और इनका अतिक्रमण मझजबी प्रक्रियाओं के द्वारा नहीं होना चाहिए।
उन्होनें आगे लिखा कि ब्रिटेन में हम पशुओं के साथ बहुत प्यार से व्यवहार करते हैं। हमें क्रूर रिवाजों का तुष्टीकरण कारण के लिए अपने मानकों को नहीं मोड़ना चाहिए। हमें इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए।“
Halal slaughter should be banned in Britain.
Our country has clear laws on humane slaughter, and religious practice must not override them.
In Britain, we treat our animals with care – we must not bend our standards to appease brutal customs.
This is a debate we need to have.
— Rupert Lowe MP (@RupertLowe10) April 29, 2025
रूपर्ट लो की इस पोस्ट पर कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो कई लोगों ने यह भी लिखा कि यहूदियों द्वारा भी कोशर प्रक्रिया यही प्रक्रिया है और इसके विषय में भी उन्हें बोलना चाहिए। हलाल तरीके से मारने को लेकर ब्रिटेन में कई वर्षों से मांग उठ रही है। लोगों का कहना है कि हलाल करके जब पशु को मारा जाता है तो वे काफी देर तक तड़पते रहते हैं।
इसे लेकर काफी पहले से आवाजें उठ रही हैं। फरवरी में ही लोगों से एक पिटिशन पर साइन करने के लिए अपील की गई थी। इस अपील में था कि ब्रिटेन में पशु कल्याण कानून हैं, फिर भी रिलीजन के नाम पर हलाल और कोशर तरीके से मारे जाने को अनुमत किया जाता है।
Britain has animal welfare laws – yet Halal and Kosher slaughter gets a free pass in the name of ‘religion.’
Should ALL slaughter in Britain follow humane standards, no exceptions for any religion?
Sign the petition 👇https://t.co/2s4QgjzXnc pic.twitter.com/xCbDYclj1g
— Western Intel (@TheWesternIntel) February 22, 2025
कुछ यूजर्स रूपर्ट की बातों का समर्थन भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वह रूपर्ट का समर्थन करेंगे कि हलाल तरीके से पशुओं के मारे जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
I wish to associate myself totally with the call by Rupert Lowe for the banning of Halal Slaughter methods innthe UK. Halal IS BARBARIC; Halal IS CRUEL, and Halal has no place in a society such as ours. pic.twitter.com/0SJkcllKjk
— Grandpa1940 🇬🇧🏴 (@Grandpa19401) April 30, 2025
रूपर्ट लो रह-रह कर ब्रिटेन में अवैध आप्रवासियों का मुद्दा उठाते रहते हैं। उनका कहना है कि ब्रिटेन से भारी संख्या में लोगों को वापस भेजना चाहिए। अवैध तरीके से घुस आए लोगों को उनके देश वापस भेजना चाहिए। उन्होनें एक पोस्ट में लिखा कि अवैध आप्रवासी विदेशी अपराधी हैं। उन्हें वापस भेजा जाना चाहिए, केवल उन्हें ही नहीं जो आ रहे हैं, बल्कि सभी को।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में लगातार ही इस मुद्दे को लेकर अब आवाजें मुखर हो रही हैं। ब्रिटेन में डाइवर्सिटी के नाम पर श्वेत लोगों के साथ भी अन्याय किया जा रहा है। रूपर्ट ने इस विषय में भी आवाज उठाई है। उन्होनें एक्स पर पोस्ट में लिखा कि इंग्लिश फुटबॉल में भी श्वेत विरोधी कदम देखे गए हैं।
इसका ‘क्लब प्लेसमेंट प्रोग्राम’ डाइवर्सिटी की कमी को पूरा कारणए के लिए। और वे ये कैसे करेंगे? खासतौर पर कोचिंग की भूमिकाओं में से श्वेत लोगों को आवेदन करने से रोकना।
और इन क्लबस में शामिल हैं आर्सेनल, वॉल्व्स, सुंदरलैंड सहित और भी क्लब्स।
उन्होनें लिखा कि यदि ऐसा और किसी समुदाय के लोगों के साथ हुआ होता तो क्या होता? लोग कितना विरोध करते?
ब्रिटेन में जहाँ एक ओर श्वेत विरोधी नीतियों का निर्माण लगातार हो रहा है तो वहीं लोगों का विरोध भी उन बातों के प्रति बढ़ रहा है, जिनपर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया था। जैसे कि हलाल तरीके से जानवर मारना। पशु अधिकारों को मजहब के आधार पर अलग-अलग देखना आदि।
देखना होगा कि बढ़ते तुष्टीकरण के चलते आम लोगों पर सरकार की कैंची चलती है या फिर हलाल तरीके से पशुओं को मारे जाने पर। क्योंकि आम लोग कानून की एकरूपता की बात कर रहे हैं, कि सभी के लिए एक समान कानून हों, तुष्टीकरण न हो।
टिप्पणियाँ