भारत

पहलगाम हमला अकेला नहीं, इन आतंकियों ने पहले भी गैर-कश्मीरियों को बनाया निशाना

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकी मॉड्यूल सोनमर्ग सुरंग परियोजना पर हमले में भी शामिल था।

Published by
SHIVAM DIXIT

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकी मॉड्यूल का संबंध 2024 में गंदेरबल जिले में गैर-कश्मीरियों पर हुए हमले से भी निकालकर समाने आया है।

इस हमले में आतंकियों ने सोनमर्ग में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे छह मजदूरों और एक डॉक्टर की हत्या की थी। दोनों हमलों को लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध आतंकी इकाई ने अंजाम दिया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पहलगाम हमले में शामिल आतंकी पहले सोनमर्ग सुरंग हमले में भी शामिल थे।

2024 में हुए हमले में शामिल एक आतंकवादी की पहचान जुनैद अहमद भट्ट के रूप में हुई थी, जिसे दिसंबर 2024 में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। उसके दो सहयोगी आतंकी भी बाद में मारे गए।

वहीं एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पहलगाम हमले में सामने आया आतंकी हाशिम मूसा भी सुरंग हमले में शामिल था।

सोनमर्ग सुरंग, जिसे ज़ेड-मोड सुरंग के नाम से जाना जाता है, पर अक्टूबर 2024 में हमला हुआ था। आतंकियों ने एक निजी कंपनी के मजदूरों के कैंप पर फायरिंग की थी, जिसमें छह मजदूरों और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी। मारे गए लोग कश्मीर से बाहर के थे।

Share
Leave a Comment